महाराष्ट्र: पालघर में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका सांसद विधायक और जिलाध्यक्ष शिंदे गुट में शामिल

शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से उद्धव ठाकरे को कई बड़े राजनीतिक झटके लग चुके हैं. अब पालघर में सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष कई स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए.

महाराष्ट्र: पालघर में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका सांसद विधायक और जिलाध्यक्ष शिंदे गुट में शामिल
हाइलाइट्सपालघर में शिवसेना के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष एकनाथ शिंदे गुट में शामिलशिवसेना कार्यकर्ताओं में शिंदे गुट के पक्ष में दिख रहा झुकाव मुंबई. शिवसेना के 40 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से उद्धव ठाकरे को कई बड़े राजनीतिक झटके लग चुके हैं. विधायकों के बाद अब स्थानीय निकायों के पार्षद और स्थानीय कार्यकर्ता भी शिंदे के गुट में लगातार शामिल होते जा रहे हैं. शुक्रवार की रात को पालघर के शिवसेना के पदाधिकारियों, जिला परिषद के सदस्यों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शिंदे गुट को अपने समर्थन का ऐलान किया. इस मौके पर पालघर के सांसद राजेंद्र गावित, विधायक श्रीनिवास वनाग और जिलाध्यक्ष सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे. इन सभी लोगों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. लोकमत टाइम्स की एक खबर के मुताबिक एकनाथ शिंदे की बगावत के शुरू होने के कुछ दिन बाद से ही पालघर जिले के शिवसेना के अधिकांश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच एक हलचल पैदा हो गई थी. इसके बाद शुक्रवार की रात को बड़ी संख्या में पालघर के शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुंबई के आनंदवन बंगले में जाकर शिंदे गुट में शामिल हो गए. पिछले एक हफ्ते से शिवसेना के कार्यकर्ताओं में शिंदे के गुट के पक्ष में एक मजबूत झुकाव देखा जा रहा है. बागी विधायकों के हर जिले में अपनी ताकत दिखाने की संभावना है. इसलिए ये अब शिवसेना के उद्धव टाकरे गुट के लिए एक बड़ा सिरदर्द समझा जा रहा है. Photos: ऑटो ड्राइवर से सीएम बनने का सियासी सफर, ऐसा रहा ‘एकनाथ शिंदे’ का राजनीतिक जीवन गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के करीब 40 विधायकों ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे की सरकार के खिलाफ बगावत की थी. जिसके कारण उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था. इसके बाद बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है. जबकि बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 11:03 IST