REET 2022: महिलाओं से कान की बाली और बिंदी भी उतरवाई कइयों के सपने बारिश में धुल गये
REET 2022: महिलाओं से कान की बाली और बिंदी भी उतरवाई कइयों के सपने बारिश में धुल गये
reet 2022: राजस्थान में आयोजित की जा रही रीट परीक्षा (REET) का रविवार को तीसरा और चौथा चरण आयोजित किया जा रहा है. पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुये इस बार रीट आयोजित कराने वाली नोडल एजेंसी और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सख्ती के मूड (Strictness on examination center) में दिख रहा है. रविवार को दूसरे दिन भी परीक्षा केन्द्रों पर जबर्दस्त सख्ती देखने मिली. महिला अभ्यर्थियों को माथे पर बिन्दी तक लगाकर नहीं जाने दिया गया. पढ़ें रीट परीक्षा से जुड़े ताजा अपडेट.
लवली वाधवा.
जयपुर/डूंगरपुर. रीट 2022 (REET Exam) के दूसरे दिन रविवार को भी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के साथ जबर्दस्त सख्ती (Strictness on examination center) देखने को मिल रही है. परीक्षा देने लंबी बांह के शर्ट और कुर्ते पहनकर आये अभ्यर्थियों की बाहों को कैंची से काट दिया गया. महिलाओं से कंगन, अंगुठियां, कान की बाली और बिंदी तक उतरवा ली गई. वहीं राजस्थान के विभिन्न इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंच पाये और उनका पेपर छूट गया. इससे कई परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी सुबकते हुये नजर आये. रीट परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. शिक्षा विभाग और पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह की कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा है लिहाजा हर जगह सख्ती बरती जा रही है.
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के कारण राजधानी जयपुर समेत लगभग हर जिला मुख्यालय पर काफी चहल-पहल बनी हुई है. शनिवार को लेट हो जाने के कारण प्रदेशभर में विभिन्न जिलों में कई अभ्यर्थी पेपर नहीं दे पाये थे. इसके चलते रविवार को कई परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी सुबह 6 बजे ही पहुंच गये जबकि तीसरे चरण का पेपर सुबह 10 बजे से शुरू होना था. परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षा विभाग के स्टाफ के साथ पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं.
देरी से पहुंचे अभ्यर्थी प्रवेश के लिये गिड़गिड़ाते रहे
अभ्यर्थियों को कड़ी जांच-पड़ताल के बाद ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया. दुपट्टा लगाकर आई महिला अभ्यर्थियों से वे उतरवा लिये गये. ड्रेस कोड की पालना के लिये किसी भी तरह ज्वेलरी पहनकर परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई. इस बीच अजमेर समेत कई इलाकों में तेज बारिश के कारण परीक्षार्थी भागते-दौड़ते परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे. वहीं कई काफी देरी से पहुंचे. देरी से पहुंचे अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश के लिये गिड़गिड़ाते रहे. लेकिन परीक्षा प्रबंधन में जुटे स्टाफ ने उनको एंट्री देने से साफ मना कर दिया. इससे कई अभ्यर्थियों के सपने बारिश में धुल गये. डूंगरपुर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं.
प्रदेशभर में 1370 केंद्रों पर हो रहा है परीक्षा का आयोजन
रीट परीक्षा के दूसरे दिन आज भी राज्य के 1370 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन हो रहा है. जयपुर में 219 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. सुबह की पहली पारी में लेवल वन का पेपर हो रहा है. दूसरी पारी में लेवल टू का पेपर होगा. दूसरी पारी में पेपर दोपहर 3 से 5.30 बजे तक होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद नकल करने और कराने वाले घुसपैठ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को भी पुलिस ने ऐसे कई अभ्यर्थियों की धरपकड़ की थी. इसमें लाखों रुपये की डील होने का भी खुलासा हुआ है. रीट परीक्षा का पहला और दूसरा चरण शनिवार को आयोजित हुआ था. परीक्षा के दोनों चरणों में करीब 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dungarpur news, Jaipur news, Job and career, Rajasthan Education Department, Rajasthan news, REET examFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 12:13 IST