राजस्थान: 17212 हथियार जमा 9966 लोग पाबंद 16 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद

Rajasthan Upchunav : राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनावों को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने संबंधित इलाकों में बड़ी कार्रवाइयां की है. इसके तहत सात जिलों में अब तक 17212 हथियार जमा करके 9966 लोगों को पाबंद किया जा चुका है.

राजस्थान: 17212 हथियार जमा 9966 लोग पाबंद 16 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त और भेदभाव रहित चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत बड़ी कार्रवाइयां की है. आचार संहिता लगने के बाद विधानसभा उपचुनाव वाले सात जिलों में अब तक कुल 17212 हथियार जमा किए जा चुके हैं. वहीं 9966 लोगों को पाबंद किया गया है. इसके साथ ही 16 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार उपचुनाव वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों और संबंधित जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इन इलाकों में पुलिस ने 15 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक अवधि में 10 पिस्तौल, 7 कारतूस, 14 धारदार हथियार और 16 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किए हैं. अब तक 9966 व्यक्ति पाबंद किए जा चुके हैं राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को इस विषय में प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जा रही है. गुरुवार को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 7 जिलों में कुल 9966 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया. इनमें कुल 2081 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धाराओं 126, 127, 129 तथा 170 के तहत पाबंद किया गया है. इसी प्रकार 7885 व्यक्तियों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही धारा 128 और 135(3) के तहत पाबंद किया गया है. पुलिस थानों में जमा हुए 17212 लाइसेंसी हथियार मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि से 7 जिलों में कुल 18554 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 17212 हथियार विभिन्न पुलिस थानों में जमा करवाए जा चुके हैं. इसके अलावा 18 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है. सूबे में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए उपचुनाव क्षेत्रों में 34 प्रदेश के अंदर और 15 अंतर्राज्यीय पुलिस नाकों सहित कुल 49 स्थानों पर निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही चुनावी क्षेत्रों में 58 उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वाड) और 58 स्थैतिक टीमों सहित कुल 116 सतर्कता दल भी सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं. Tags: Assembly by election, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 11:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed