आपकी चांदी की पायल वाकई असली है सिल्वर की प्योरिटी चेक करें ऐसे

Silver Price Today and methods to check silver purity: बिछुए, पायल, कमरधनी, कड़े, बांकड़ा या फिर चांदी के बर्तन या बार खरीदते समय आपको न सिर्फ इसकी जरूरत, निवेश मूल्य का ध्यान रखना चाहिए बल्कि इस आशंका से भी मुक्त होने की कोशिश करनी चाहिए कि आप चांदी के नाम पर फेक मेटल तो नहीं ले रही हैं!

आपकी चांदी की पायल वाकई असली है सिल्वर की प्योरिटी चेक करें ऐसे
Check Silver Purity: अप्रैल के महीने से न सिर्फ सोना बल्कि चांदी ने भी नित नए रिकॉर्ड बनाए हैं. चांदी की कीमतों में तेजी इस बात की ओर भी इशारा करती है कि केवल सोना धातु ही नहीं निवेश के लिहाज से चांदी का विकल्प भी टटोला जा सकता है. इसी के साथ बिछुए, पायल, कमरधनी, कड़े, बांकड़ा या फिर चांदी के बर्तन या बार खरीदते समय आपको न सिर्फ इसकी जरूरत, निवेश मूल्य का ध्यान रखना चाहिए बल्कि इस आशंका से भी मुक्त होने की कोशिश करनी चाहिए कि आप चांदी के नाम पर फेक मेटल तो नहीं ले रही हैं! 3 मई को चांदी की कीमत नोएडा उत्तर प्रदेश में प्रति 10 ग्राम 870 रुपये है. यह एक दिन पूर्व भी यही थी. वहीं, सोने के भाव प्रति 10 ग्राम में 24 कैरेट शुद्दता के साथ 7,173 रुपये है. हाल ही में हमने सोने की प्योरिटी चेक करने के तरीके बताए थे, वह लेख आप यहां क्लिक करके पढ़ सकती हैं. आइए आज जाने चांदी की शुद्धता चेक करने के तरीके.. चांदी चेक करने से ज्यादा जरूरी है कि… नकली माल आपको कोई बेच दे इसकी आशंका तब ज्यादा होती है जब आप किसी विश्वसनीय जगह से ये नहीं खऱीदतीं. बेहतर होगा कि आप नकली चांदी खरीदने से बचने के लिए इसे किसी प्रतिष्ठित स्रोत से खरीदें. एक ऑथेंटिक-क्रेडिबिल डीलर की तलाश करें जिसके पास चांदी की खरीद फरोख्त का सालों का अनुभव हो. इंटरनेट पर इस डील के रिव्यू पढ़ें. चांदी के विभिन्न प्रकारों से खुद को रूबरू करवाएं, समझ विकसित करें. डीलर से प्रामाणिकता का सर्टिफिकेट मांगने में हिचकें नहीं. प्रतिष्ठित सर्राफा डीलर से चांदी खरीदना भी नकली चांदी से बचने का तरीका है. साथ ही, चांदी के सिक्के या बार खरीद रही हों तो टूट-फूट भी चेक करें. .(रियल एस्टेट की कीमतें आसपान पर, फिर भी सिंगल महिलाओं को जरूर खरीदना चाहिए अपना मकान! निवेशकों की राय) टेस्ट और पहचान जो आप आसानी से कर सकती हैं… बजाजफिनसर्वमार्केट के मुताबिक, चांदी की शुद्दता के लिए बीआईएस मार्क सबसे सटीक तरीका है. यह BIS का लोगो है जो एक त्रिकोण के अंदर एक बिंदु है जिसे आप ऑर्नामेंट से लेकर अन्य चीजों पर लगा पाएंगी यदि वह प्रामणिक है तो. चांदी के आभूषणों पर 3 अंकों की संख्या उसके ग्रेड, यानी उसकी सुंदरता या शुद्धता को दर्शाती है. चांदी की यह चीज किस साल बनी है, यह भी देखें. साथ ही, किसी भी जूलर्स का आईडी मार्क भी इस पर होता है. सिल्वर की सबसे उच्च गुणवत्ता रेटिगं ग्रेड होता है 990, जिसमें 99% फीसदी शुद्ध चांदी होती है. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं. बुलियन एक्सचेंज के मुताबिक, आइस टेस्ट, मैगनेट परीक्षण और एक इलेक्ट्रॉनिक टेस्ट (सिग्मा मशीन के साथ) किया जा सकता है. चुंबक परीक्षण से आपको पता चलेगा कि वह चांदी ही है या फिर लोहा… बर्फ से चांदी का परीक्षण करने के लिए सबसे पहले चांदी का एक छोटा सा टुकड़ा लें और उसे एक साफ सतह पर रखें. फिर चांदी को कुछ सेकंड के लिए बर्फ के टुकड़े के सामने रखा रहने दें. यदि चांदी छूने पर ठंडी नहीं होती है तो संभवतः यह असली चांदी नहीं है. यदि चांदी छूने पर ठंडी हो जाती है तो संभवतः यह असली चांदी है. यदि आप बर्फ के टुकड़े को चांदी की सतह के ऊपर रखेंगी तो यह उसी बर्फ के टुकड़े को निकल या जस्ता जैसी धातुओं के ऊपर रखने की तुलना में तेजी से पिघलेगा. ऐसा इसलिए होता है. एसिड टेस्ट करने के लिए, आप नाइट्रिक एसिड और म्यूरिएटिक एसिड के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकती हैं. वैसे रोजमर्रा के जीवन में चांदी पहननी है तो स्टर्लिंग सिल्वर, यानी ग्रेड 925 सबसे अच्छा है. Tags: Gold price chart, Investment and return, Silver price, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed