राजस्थान: डीग में ठगों की टोली पकड़ी बूंदी में युवक का कत्ल पैंथर का खौफ

Rajasthan News : भरतपुर से सटे डीग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगों की एक पूरी टोली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन ठगों के पास 11 मोबाइल फोन और 80 हजार रुपये बरामद किए हैं. ये ठग फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी कर रहे थे.

राजस्थान: डीग में ठगों की टोली पकड़ी बूंदी में युवक का कत्ल पैंथर का खौफ
जयपुर. राजस्थान के डीग जिले में फर्जी सीबीआई ऑफिसर बनकर ठगी को अंजाम देने वाले 5 ठगों को गिरफ्तार किया गया है. डीग जिले के सीकरी पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ठगों से 11 एंड्राइड मोबाइल फोन और 80 हजार रुपये की नगदी बरामद की है. ये ठग ककराला गांव के जंगलों में गिरोह बनाकर ठगी कर रहे थे. डीग पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत यह कार्रवाई की है. इस ऑपरेशन के तहत डीग समेत भरतपुर जिले में अब तक कई ठगों को पकड़कर सलाखों के पीछे धकेला जा चुका है. करौली जिले की डीएसटी टीम के 11 कांस्टेबलों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने के बाद उनको टीम से हटाकर पुलिस लाइन भेजने के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने इसके आदेश जारी किए हैं. इसके तहत कांस्टेबल रामनारायण सिंह, सत्येंद्र सिंह, देशराज सिंह, विश्वेंद्र सिंह, जय भारत, सुरेंद्र सिंह, हेमराज सिंह, प्रेम सिंह, भीम सिंह, हेमराज और देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. जोधपुर में पैंथर का खौफ, अभी तक नहीं पकड़ा गया जोधपुर में रिहायशी इलाके में घूम रहे पैंथर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. यह पैंथर करीब डेढ़ माह पहले सूरसागर आवासीय कॉलानी में नजर आया था. इसके बाद उसने माचिया सफारी पार्क में हिरणों का शिकार किया था. माचिया सफारी पार्क के जानवरों के पिंजरे के पास पैंथर के पगमार्क मिले थे. वन विभाग का दावा है पैंथर का मूवमेंट अभी तक माचिया पार्क में ही है. ऐसे में माचिया सफारी पार्क अगले आदेश तक बंद रहेगा. वन विभाग की टीम पैंथर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. कोटा में व्यापारी से 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी कोटा में दुकान खरीदने के नाम पर एक व्यापारी के साथ 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी गई. व्यापारी ने अपनी पत्नी के नाम महावीर नगर में दुकान खरीदी थी. व्यापारी जब दुकान का कब्जे लेना गया तब उसे धोखाधड़ी का पता चला. व्यापारी को जो दुकान बेची गई थी वह पहले से ही बैंक में है गिरवी रखी हुई है. पीड़ित ने यह सौदा 45 लाख रुपये में किया था. वह 25 लाख रुपये एडवांस दे चुका है. बूंदी में युवक को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला बूंदी के दबलाना थाना इलाके के नरसिंहपुरा गांव में एक युवक की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक की शिनाख्त राजेन्द्र गुर्जर के रूप में हुई है. उसका रविवार को खून से सना शव मिला है. युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या की गई है. हत्या की इस वारदात में परिवार के सदस्यों के लिप्त होने की आशंका जताई जा रही है. चलती बस से गिरा कंडक्टर, मौके पर ही हुई मौत सांचोर में शनिवार को एक ट्रेवल्स बस के खालासी की चलती हुई बस से नीचे गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई. सांचौर से जोधपुर के बीच चलने वाली बस से गिरने से उसका पीछे का टायर खलासी के ऊपर से निकल गया. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर सच विहार मंदिर के सामने हुआ. खलासी की पहचान ओमाराम जाट निवासी चवा के रूप में हुई है. कोटा पुलिस ने पकड़े दो तस्कर कोटा पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. दोनों तस्कर प्राइवेट बस में गांजे की तस्करी कर रहे थे. कोटा की रानपुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की. कोटा में एक ही दिन में पकड़े 459 बदमाश कोटा पुलिस ने एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत कोटा रेंज में एक दिन में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर 459 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 19 ग्राम स्मैक, 18 किलो गांजा और 20 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया है. इनके साथ ही रिवाल्वर, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और 54 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. 1048 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों ने पूरे रेंज के 1079 स्थानों पर दबिश दी थी. उदयपुर में करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत उदयपुर में लाइनमैन नानूराम की बिजली के पोल से करंट लग जाने से मौत हो गई. पोल पर काम करते समय लाइन ऑन कर देने से कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया. वह बिजली बंद होने के दौरान पोल पर लाइन को ठीक करने के लिए चढ़ा था. लेकिन काम करते समय ही किसी ने लाइन को चालू कर दिया जिससे यह हादसा हो गया. घटना बलीचा के नया खेड़ा में हुई. जयपुर के पेयजल सिस्टम को सुधारा जाएगा आचार संहिता हटने के बाद सरकार अब फिर एक्शन मोड में आ गई है. प्रदेश में अब पेयजल योजनाओं के नए प्रोजेक्ट रफ्तार पकड़ेंगे. जयपुर के लिए 3000 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजनाएं तैयार की जा रही है. पेजयल के लिए अमृत योजना-2 को जल्द शुरू किया जाएगा. इसके तहत शहर की पुरानी पाइप लाइनें बदलने और नई पाइप लाइनें बिछाने का काम शुरू होगा. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed