T20 World Cup में बना सबसे छोटा स्कोर 40 रन भी नहीं वेस्टइंडीज की आसान जीत

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा को 134 रन से हराया. मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 173 रन बनाए. इसके बाद युगांडा को 39 रन पर ढेर कर दिया.

T20 World Cup में बना सबसे छोटा स्कोर 40 रन भी नहीं वेस्टइंडीज की आसान जीत
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा की टीम को 39 रन पर आउट कर दिया. इसके साथ ही युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटे स्कोर के 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साल 2014 में नीदरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में लोएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था. डच टीम श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में 10.3 ओवर में 39 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा को 134 रन से हराया. मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 173 रन बनाए. इसके बाद युगांडा को 39 रन पर ढेर कर दिया. अफ्रीकन टीम युगांडा सिर्फ 12 ओवर ही बैटिंग कर सकी. उसकी ओर से सिर्फ जुमा मियागी ही 10 की रनसंख्या पार कर सके. उन्होंने 20 गेंद खेलकर 13 रन बनाए. युगांडा की टीम को इस शर्मनाक हालत में पहुंचाने का सबसे अधिक श्रेय अकील हुसैन को जाता है. वेस्टइंडीज के इस स्पिनर युगांडा के 5 बैटर्स को पैवेलियन भेजा. अकील हुसैन का बॉलिंग एनालिसिस 4-0-11-5 रहा. अकील हुसैन को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. Tags: Icc T20 world cup, Number Game, T20 World Cup, West indiesFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 09:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed