Jaipur Airport की बुलंद उड़ान तीसरी बार तोड़ा अपना ही रिकार्ड रचा कीर्तिनाम
Jaipur Airport की बुलंद उड़ान तीसरी बार तोड़ा अपना ही रिकार्ड रचा कीर्तिनाम
Jaipur Airport Record: जयपुर एयरपोर्ट ने बीते 18 दिनों में तीसरी बार अपना ही रिकार्ड तोड़ा है. रविवार को जयपुर एयरपोर्ट ने एक बार फिर सर्वाधिक पैसेंजर हैंडल करने का रिकार्ड दर्ज किया है. पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें आगे...
Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट के एक के बाद एक नए कीर्तिमान रचता जा रहा है. नवंबर के बीते 18 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट ने एक के बाद एक तीन रिकार्ड दर्ज कर किए हैं. ये रिकार्ड एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों की संख्या का है. जी हां, रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या 20160 रही. जयपुर एयरपोर्ट के इतिहास में यह पहली बार है, जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में यात्री हवाई सफर पर गए हों.
जयपुर एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से कुल 140 फ्लाइट ऑपरेट की गईं, जिसमें 70 डिपार्चर और इतनी ही एराइवल फ्लाइट्स थीं. उल्लेखनीय है कि बीते 18 दिनों में यह तीसरी मौका है, जब जयपुर एयरपोर्ट ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा हो. सबसे पहले 5 नवंबर को जयपुर एयरपोर्ट ने 19411 पैसेंजर को हैंडल कर तब तक का सर्वाधिक पैसेंजर का रिकार्ड दर्ज किया था. उस दिन एयरपोर्ट से 17534 डोमेस्टिक और 1877 इंटरनेशनल पैसेंजर्स ने हवाई सफर किया था. यह भी पढ़ें: कूरियर कंपनी से मिला था सुराग, नांगलोई में हुई NCB की छापेमारी, ₹900 करोड़… और फटी रह गईं सबकी आंखें… नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने तस्करी के इरादे से लाई गई 82 किलो कोकीन जब्त की है. यह बरामदगी जनकपुरी स्थिति एक कूरियर कंपनी से मिली सुराग की मदद से की गई है. एनसीबी का यह पूरा ऑपरेशन जानने के लिए क्लिक करें.
कीर्तिमान रचने का दूसरा मौका 12 नवंबर 2024 को आया, जब एयरपोर्ट से 19717 पैसेंजर्स को हैंडल किया गया. उस दिन डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्या 17768 और इंटरनेशनल पैसेंजर्स की संख्या 1947 थी. बताया जा रहा है कि विंटर शेड्यूल में शामिल की गई नई फ्लाइट्स की वजह से पैसेंजर्स का आवागमन जयपुर एयरपोर्ट में बढ़ा है. वहीं 15 नवंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पासज जेट ने भी करीब आधा दर्जन नई उड़ानें शुरू की है, जिनमें वाराणसी, अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, गुवाहाटी और पुणे की फ्लाइट शामिल हैं.
Tags: Airport Diaries, Aviation News, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 14:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed