IAS सृष्टि देशमुख की मार्कशीट देखी क्या UPSC परीक्षा में इस वर्ग में किया टॉप
Srushti Deshmukh IAS Story: आईएएस सृष्टि देशमुख और उनके पति डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा चर्चा में हैं. आईएएस नागार्जुन गौड़ा पर 10 करोड़ की रिश्वत का आरोप लगा है. इसी बीच उनकी पत्नी आईएएस सृष्टि देशमुख की यूपीएससी मार्कशीट एक बार फिर वायरल होने लगी है.
