बगैर डॉक्‍टर के सलाह के मत लो दवा ओवरडोज से मौतों का आंकड़ा डराने वाला

एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार 2019-2023 में भारत में ड्रग ओवरडोज से 3290 मौतें हुईं. पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्यप्रदेश में मामले ज्यादा हैं. जागरूकता और नियंत्रण जरूरी है. इस आंकड़े में केवल वहीं मौतें शामिल की गयी हैं, जिनकी पुष्टि हो चुकी है.

बगैर डॉक्‍टर के सलाह के मत लो दवा ओवरडोज से मौतों का आंकड़ा डराने वाला