कोहरे का कहर डाइवर्जन का अड्डा बना जयपुर एयरपोर्ट फंस गए सैंकड़ों यात्री
कोहरे का कहर डाइवर्जन का अड्डा बना जयपुर एयरपोर्ट फंस गए सैंकड़ों यात्री
Jaipur News : कोहरे के कहर के कारण शुक्रवार रात को दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट करना पड़ा. बाद में उनमें से केवल सात फ्लाइट्स ही वापस दिल्ली जा पाई. पांच फ्लाइट्स के यात्रियों को जयपुर में ही अधरझूल में छोड़ दिया गया.
जयपुर. कोहरे के कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका असर सड़क परिवहन के साथ ही एयर ट्रैफिक पर भी पड़ रहा है. शुक्रवार को हालात ये हो गए कि दिल्ली जाने वाली 1 दर्जन से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को जयपुर डाइवर्ट करना पड़ा. इसके कारण जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों का जमावड़ा लग गया. जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट की गई फ्लाइट्स के यात्रियों को नीचे भी नहीं उतरने दिया गया. इसके कारण यात्री घंटों तक विमानों में ही कैद रहे.
इसके कारण देर रात कड़कड़ाती सर्दी में एयरपोर्ट पर तकरीबन 650 यात्री परेशान रहे. बाद में दिल्ली से क्लियरेंस नहीं मिलने पर काफी देर बाद उनको नीचे से उतारा गया. फिर सुबह 7 फ्लाइट्स दिल्ली के लिए वापस रवाना की गईं. उनके यात्री तो उनमें चले गए लेकिन पांच फ्लाइट्स के यात्री अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर ही अटके हैं. इससे ये यात्री आक्रोशित हो रहे हैं.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
यात्रियों को दिल्ली के बजाय जयपुर में ही छोड़ दिया गया
जयपुर एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार घने स्मॉग के चलते दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी की दिक्कतों के कारण इन फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया था. देर रात 12 से 2 बजे के बीच एक दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स दिल्ली से जयपुर डायवर्ट की गई. इनमें वियतनाम से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट VJ 895 भी शामिल थी. इस दौरान उन्हें बिना कोई जानकारी दिए फ्लाइट के अंदर ही रखा गया. 7 घंटे के बाद यात्रियों को फ्लाइट से उतरने के लिए कहा गया और दिल्ली के बजाय जयपुर में ही छोड़ दिया गया.
7 फ्लाइट्स को सुबह 5 से 6 बजे के बीच दिल्ली रवाना की गई
डाइवर्ट की गई फ्लाइट्स में से इंडिगो की भुवनेश्वर-दिल्ली फ्लाइट 6E-2024, वियत जेट एयर की हो ची मिन्ह सिटी-दिल्ली फ्लाइट VJ-895, स्पाइसजेट की चेन्नई-दिल्ली फ्लाइट SG-458, स्पाइसजेट की गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट SG-159 और बैंकॉक-दिल्ली का एक चार्टर्ड प्लेन अभी भी जयपुर में अटका है. इनके यात्री अभी जयपुर ही रूके हुए हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट की गई 7 फ्लाइट्स को सुबह 5 से 6 बजे के बीच दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.
Tags: Big news, Domestic flight, Flight cancelled, Foggy weather, International flightsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 11:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed