जयपुर में 26 जून को फिर से गरजेगा बुलडोजर 625 दुकान और मकान तोड़े जाएंगे

Jaipur News: राजधानी जयपुर में बीते तीन दिनों से चल रहे बुलडोजर एक्शन ने अतिकर्मियों को हिला डाला है. बुलडोजर एक्शन का दूसरा फेज आगामी 26 जून को फिर शुरू होगा. इस फेज में मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सांगानेर पुलिया तक सड़क चौड़ी करने के लिए 625 अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा.

जयपुर में 26 जून को फिर से गरजेगा बुलडोजर 625 दुकान और मकान तोड़े जाएंगे
रोशन शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में भजनलाल सरकार का ऑपरेशन बुलडोजर आज लगातार तीसरे भी जारी रहा. इस कार्रवाई के बाद अब आगामी 26 जून को फिर से ऑपरेशन बुलडोजर शुरू होगा. अगले फेज में मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सांगानेर पुलिया तक सड़क चौड़ी करने के लिए कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत न्यू सांगानेर रोड पर बीच में आ रहे 625 अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा. अतिक्रमियों को नोटिस सर्वे कर दिए गए हैं. दूसरी तरफ बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज प्रभावित दुकानदारों और अन्य लोगों ने मोर्चा खोल दिया. 26 जून के प्रस्तावित बुलडोजर एक्शन के खिलाफ नोटिए प्राप्त दुकानदारों और लोगों ने आज प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया. उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जेडीए ने उनको नोटिस देकर कहा है कि या तो वे अतिक्रमण स्वयं हटा लें या फिर उन्हें जेडीए बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा. नोटिस मिलने के बाद कार्रवाई की जद में आने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हाईकोर्ट ने 625 निर्माणों को अवैध माना है मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सांगानेर पुलिया तक 200 फीट सेक्टर रोड को चौड़ा किया जाएगा. यहां भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेडीए की नींद टूटी और वह एक्शन में आया. इस रोड पर हाईकोर्ट ने 625 निर्माणों को अवैध माना है. हाईकोर्ट के आदेश पर जेडीए इनको ध्वस्त करने की तैयारी में जुटा है. जेडीए की ओर से अतिक्रमियों को नोटिस जारी करने के बाद पूरे इलाके में लोग खौफ में हैं. जयपुर में तीन दिन से चल रहा है बुलडोजर एक्शन इससे पहले न्यू सांगानेर रोड़ से वंदेमातरम सर्किल को जोड़ने वाले रास्ते में आ रहे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. यह कार्रवाई मंगलवार को शुरू हुई थी. बीते दो दिनों में जेडीए ने 155 मकान और दुकानों को ध्वस्त कर दिया है. आज शेष बचे 85 निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है. अतिक्रमण तोड़ने के बाद वहां बवाल मचा हुआ है. घर और दुकान को खोने वाले लोग मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा मचा रहे हैं. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed