राज्यमंत्री करे पुकार अब तो सुनो भजनलाल सरकार काम के लिए हैं बेकरार
राज्यमंत्री करे पुकार अब तो सुनो भजनलाल सरकार काम के लिए हैं बेकरार
Jaipur News : राजस्थान में भजनलाल सरकार को सत्तारुढ़ हुए सात महीने होने को आए लेकिन अभी तक राज्य मंत्रियों को काम नहीं मिल पाया है. लिहाजा वे सचिवालय तो आते हैं लेकिन काम नहीं होने के कारण बैठे रहते हैं. अब उनके दिल का दर्द जुबां पर आने लगा है.
जयपुर. भजनलाल सरकार के मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ लिए सात महीने गुजर चुके हैं. लेकिन राज्य मंत्रियों को अब भी काम का इंतजार है. राज्य मंत्रियों पर कैबिनेट मंत्रियों की मेहरबानी नहीं हो पा रही है. अब तो कई मंत्री खुलकर सरकार से काम देने तक की गुहार करने लगे हैं. राज्य मंत्री रोजाना इसी उम्मीद में सचिवालय आते हैं कि आज नहीं तो कल उन्हें कोई न कोई जिम्मेदारी मिल ही जायेगी. लेकिन इंतजार की घड़ियां समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इससे अब ये राज्य मंत्री आजिज आने लग गए हैं.
राज्य मंत्रियों की टेबल पर न तो फाइलें हैं और न ही उनसे मिलने जुलने वालों की भीड़. जबकि कैबिनेट मंत्रियों के पास फाइलों का ढेर लगा है और मिलने जुलने वालों का मजमा. कामकाज के अभाव में अब राज्य मंत्री ठाले बैठे रहते हैं. महीनों इंतजार करने के बाद अब उनका दर्द जुबां पर आने लगा है. इन्हीं मंत्रियों में शामिल हैं ओटाराम देवासी.
सरकार से काम मिलने की बाट जोह रहे हैं
वे पंचायतीराज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री हैं. लेकिन वे सरकार से काम मिलने की बाट जोह रहे हैं. उन्हें महकमा तो मिल गया लेकिन काम क्या करेंगे यह तय नहीं है. देवासी कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर और डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा के महकमों के राज्यमंत्री हैं. वे थक हारकर सीएम भजनलाल से काम के बंटवारे की गुहार कर रहे हैं. इससे पहले वे अपने कैबिनेट मंत्रियों से भी काम की फरियाद कर चुके हैं.
इन राज्य मंत्रियों को है काम का इंतजार
1. ओटाराम देवासी के पास पंचायती राज ग्रामीण विकास के साथ आपदा प्रबन्धन विभाग का प्रभार है. इनके कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर और डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा हैं.
2. जवाहर सिंह बेढम गृह राज्यमंत्री हैं. ये सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल के अधीन हैं.
3. विजय सिंह चौधरी राजस्व राज्यमंत्री हैं. इनके कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा हैं.
4. मंजू बाघमार पीडब्ल्यूडी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री हैं. इनकी कैबिनेट मंत्री उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी हैं.
5. के के बिश्नोई के पास उद्योग, वाणिज्य और खेल मंत्रालय हैं. इनमें कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हैं.
जवाहर सिंह बेढम पर सीएम भजनलाल जरुर मेहरबान दिख रहे हैं
राज्य मंत्रियों में से जवाहर सिंह बेढम पर सीएम भजनलाल जरुर मेहरबान दिख रहे हैं. बेढम सीएम के गृह जिले भरतपुर से विधायक हैं. इसके साथ ही गुर्जर समाज से कोई कैबिनेट मंत्री नहीं होने के कारण बेढम के लिए सरकार की ओर से उनके पास कहीं न कहीं पावर होने का इशारा है. इसलिए गृह राज्यमंत्री बेढम जरुर रुतबा जमा पाने में थोड़ा बहुत कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन बेढम भी अपनी तुलना दूसरे राज्य मंत्रियों के बराबर ही कर रहे हैं. वे कहते हैं मैं भी वैसा ही राज्यमंत्री हूं जैसे दूसरे हैं.
अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है
भजनलाल सरकार के पांच राज्यमंत्री काम न मिल पाने से परेशान तो हैं लेकिन नाराज कतई नहीं हैं. यह बात दीगर है कि उन्होंने सीएम भजनलाल से काम मांगा तो उन्हें अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा सत्र से पहले या उसके बाद राज्य मंत्रियों के कार्य का बंटवारा जरूर हो जायेगा.
दिल का दर्द अब जुबां पर आने लगा है
सरकार चाहे किसी की भी रहे हो कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्री को कम ही तवज्जो देते आये हैं. अपने महकमे में राज्य मंत्री का दखल कभी भी कैबिनेट मंत्रियों को रास नहीं आया है. कई बार तो राज्य मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों के बीच टकराव के हालात भी बने हैं. इस बार क्या राज्य मंत्रियों की मुराद पूरी हो पायेगी या फिर ये मंत्री सिर्फ गाड़ी बंगले की सुविधा के मंत्री ही बनकर रह जायेंगे. बहरहाल उनके दिल का दर्द अब जुबां पर आने लगा है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 13:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed