पिता के सामने बेटे को नहीं जाना चाहिए वो मेरी शान था मेरी पूरी दुनिया था बेटे के निधन पर अनिल अग्रवाल का छलका दर्द

Anil Agarwal son Agnivesh Agarwal death : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे अमेरिका में स्कीइंग करने के दौरान हुए एक हादसे के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे.‌ दर्दनाक घटना से पिता अनिल अग्रवाल बेहद पीड़ा में हैं और उन्होंने अपना दर्द अपने शब्दों में व्यक्त किया है. उन्होने लिखा कि वे मानते थे कि कोई भी शब्द इस दुःख को बयां नहीं कर सकता कि किसी पिता को अपने बेटे को अलविदा कहना पड़ता है.

पिता के सामने बेटे को नहीं जाना चाहिए वो मेरी शान था मेरी पूरी दुनिया था बेटे के निधन पर अनिल अग्रवाल का छलका दर्द