बैंकॉक जा रही फ्लाइट में चढ़े 170 यात्री एयर होस्टेस से बोले- दारू लाओ फिर

Surat Bangkok Flight: कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि चार घंटे की उड़ान के दौरान शराब का सारा स्टॉक ही खत्म हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि जहाज पर शराब के साथ-साथ भोजन का काफी स्टॉक था.

बैंकॉक जा रही फ्लाइट में चढ़े 170 यात्री एयर होस्टेस से बोले- दारू लाओ फिर
अहमदाबाद. सूरत से बैंकॉक जा रही पहली ही फ्लाइट में यात्रियों ने ऐसी हरकत की कि यह खबर चर्चा का विषय बन गई. चार घंटे की लंबी उड़ान के दौरान लगभग 170 यात्रियों ने मिलकर 15 लीटर शराब की बोतलें खत्म कर दीं, जिसकी कीमत लगभग ₹1.80 लाख थी. यह जानकारी गुजरात समाचार के एक रिपोर्ट से सामने आई है. जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी, यात्रियों ने शराब पीना करना शुरू कर दिया और उड़ान के दौरान ही शराब का स्टॉक खत्म हो गया. फ्लाइट में मौजूद सभी स्नैक्स, जिनमें प्रसिद्ध गुजराती स्नैक्स जैसे खमन और थेपला भी शामिल थे, भी पूरी तरह से समाप्त हो गए. एक वीडियो जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है, उसमें यात्रियों को खाली शराब की बोतलें दिखाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “सूरत से बैंकॉक की फ्लाइट आज से शुरू हुई. यात्रियों ने 15 लीटर शराब पी ली, और उड़ान खत्म होने से पहले ही शराब का स्टॉक खत्म हो गया. 300 यात्रियों ने चार घंटे की यात्रा के दौरान ₹1.8 लाख की शराब और सभी स्नैक्स खत्म कर दिए.” यह घटना फ्लाइट के दौरान यात्रियों द्वारा की गई अत्यधिक शराब सेवन और स्नैक्स की खपत को लेकर लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गई है. हालांकि, बजट एयरलाइन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सूरत से बैंकॉक की उड़ान में शराब की काफी अधिक बिक्री हुई, लेकिन उन्होंने उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि स्टॉक खत्म हो गया था. Surat to Bangkok flights started today. Passengers drank 15 liters of alcohol on the flight, and the alcohol ran out even before the plane reached Bangkok. 300 passengers consumed alcohol worth ₹1.8 lakhs during the 4-hour-long journey. They even finished all the snacks. Tags: Gujarat, Surat newsFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 17:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed