गहलोत के मंत्री पायलट समर्थक राजेन्द्र गुढा बोले-आलाकमान जल्द करे सीएम पद का फैसला
गहलोत के मंत्री पायलट समर्थक राजेन्द्र गुढा बोले-आलाकमान जल्द करे सीएम पद का फैसला
Rajendra Gudha news: गहलोत सरकार मंत्री एवं पायलट समर्थक राजेन्द्र गुढा ने एक बार फिर से बड़ा बयान देते हुए कहा है आलाकमान को सीएम पद का फैसला जल्द करना चाहिए. इसके साथ ही सियासी बवाल के लिए जिममेदार तीनों नेताओं को बर्खास्त कर देना चाहिए.
हाइलाइट्समंत्री राजेन्द्र गुढा का बड़ा बयानमंत्री गुढा ने की आलाकमान से बड़ृी मांगगुढ़ा बोले दिल्ली में बुलाई जाए विधायक दल की बैठक
जयपुर. राजस्थान में बीते करीब सवा माह से सीएम की कुर्सी के लिए चल रहा सियासी घमासान (Political turmoil) शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम अशोक गहलोत के खेमे से सचिन पायलट खेमे में आए राजस्थान सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढा (Rajendra Gudha) ने इसको लेकर अब फिर बड़ा बयान दिया है. पायलट को सीएम बनाने की पैरवी करने वाले राजेन्द्र गुढा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान सीएम पद का फैसला जल्द करें. इसके साथ ही सियासी बवाल के लिए जिम्मेदार तीनों नेताओं को बर्खास्त करें. गुढा के इस बयान से सियासत फिर से गरमाने लगी है.
पायलट समर्थक राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने फिर से गहलोत गुट के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुढा ने कहा कि 25 सितंबर को जिस सियासी बवाल के लिए मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस जारी किए गए थे उन पर अब आलाकमान को कार्रवाई करनी चाहिए. गुढ़ा ने कहा कि उनके हिसाब से तीनों नेताओं को बर्खास्त कर देना चाहिए. लेकिन अंतिम फैसला आलाकमान को करना है.
गुढा पहले अशोक गहलोत खेमे में थे
गुढा ने इसके साथ ही कहा कि आलाकमान को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर भी फैसला जल्द लेना चाहिए. क्योंकि फैसला समय पर होने से कांग्रेस को गुजरात और हिमाचल चुनावों में इसका फायदा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से विधायक दल की बैठक दिल्ली में बुलाने की भी बात कही है. उल्लेखनीय है कि गुढा पहले अशोक गहलोत खेमे में थे. लेकिन बीते 25 सितंबर हो हुए सियासी बवाल के बाद वे पायलट खेमे में आ गए थे.
गुढा बसपा की टिकट पर चुनाव जीते थे
सियासी बवाल के बाद गुढा पूरी तरह से खुलकर पायलट के समर्थन में आ गए थे. उसके बाद से गुढा लगातार सीएम पद के लिए सचिन पायलट की पैरवी करने में जुटे हैं. इसके लिए वे लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. गुढा बीते एक माह से गहलोत खेमे के सबसे वरिष्ठ मंत्री शांतिलाल धारीवाल के खिलाफ भी हमलावर हो रहे हैं. गुढा की ये बयानबाजियां सियासी गलियारों में चर्चित हो रही हैं. गुढा बसपा की टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन फिर बसपा से जीतने वाले सभी विधायकों को लेकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 15:26 IST