PHOTOS: बचपन में तारों को निहारती थीं सिरिशा बांदलाअब हैं स्पेस में जाने तीसरी भारतवंशी महिला
PHOTOS: बचपन में तारों को निहारती थीं सिरिशा बांदलाअब हैं स्पेस में जाने तीसरी भारतवंशी महिला
पूरी दुनिया में भारत के प्रतिभा लोहा मनवाने वाली भारत के आंध्र प्रदेश की रहने वाली सिरिशा बांदला एरोनॉटिकल इंजीनियर और कॉमर्शियल एस्ट्रोनॉट हैं. वह कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला एस्ट्रोनॉट हैं. सिरिशा वर्तमान में रिचर्ड ब्रैनसन की स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक की वाइस-प्रेसिडेंट हैं. वह हाल ही में भारत आई थीं और आंध्र प्रदेश में अपनी जन्मभूमि का दौरा किया था. आइए जानते हैं सिरिशा बांदला के बारे में कुछ बातें...