Sardarshahar By-Election Result: कांग्रेस की बढ़त ने छुड़ाए बीजेपी के पसीने पढ़ें अपडेट

Sardarshahar By-Election Result Update: सरदारशहर को सरदार कौन होगा इसका खुलासा कुछ घंटों के बाद हो जाएगा. सरदारशहर उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस ने बीजेपी के पसीने छुड़ा दिए हैं. यहां सातवें राउंड की मतगणना तक कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने 17000 से ज्यादा की बढ़त बना ली है. पढ़ें ताजा अपडेट

Sardarshahar By-Election Result: कांग्रेस की बढ़त ने छुड़ाए बीजेपी के पसीने पढ़ें अपडेट
हाइलाइट्ससरदारशहर उपचुनाव रिजल्ट अपडेटउपचुनाव में बीजेपी बुरी तरह से पिछड़ीकांग्रेस प्रत्याशी लगातार बनाए हुए है बढ़त चूरू. राजस्थान सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव की चल रही मतगणना (Sardarshahar By-Election Result) के रुझानों में एक बार फिर से यहां कांग्रेस का दबदबा देखने को मिल रहा है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा शुरुआती राउंड से ही बीजेपी उम्मीदवार अशोक पींचा से बढ़त बनाए हुए हैं. सातवें राउंड की मतगणना तक शर्मा ने करीब 17000 हजार मतों की निर्णायक लीड ले ली है. जबकि बीजीपी अभी तक महज एक राउंड में मामूली बढ़त बना पाई है. इस बीच वह एक बार तो वह तीसरे नंबर पर भी फिसल गई थी. लेकिन बाद में संभलती हुए वापस दूसरे नंबर पर आ गई है. दरअसल चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा के दिवंगत पिता पंडित भंवरलाल शर्मा सात बार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं. भंवरलाल शर्मा का इलाके में खासा दबदबा था. ठेठ देसी अंदाज में रहने वाले शर्मा की ग्रामीण मतदाताओं पर काफी अच्छी पकड़ रही है. राजनीति के माहिर खिलाड़ी रहे भंवरलाल शर्मा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भी रहे थे. कांग्रेस ने खेला है सहानुभूति का कार्ड दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के दबदबे और क्षेत्र पर पकड़ को देखते हुए ही कांग्रेस ने यहां सहानुभूति का कार्ड खेला. कांग्रेस का यह कार्ड सफल होता हुआ भी नजर आ रहा है. अनिल शर्मा भी राजनीति में नए नहीं हैं. उनकी परवरिश राजनीतिक माहौल में हुई है. वे भी राजनीति के दांवपेच के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. वे पहले सरदारशहर के स्थानीय निकाय को लीड कर चुके हैं. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर बारात आने से पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, छोटी बहन से शादी पर अड़ा रहा दूल्हा और फिर... Annadata | मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार किन बातों का खास ध्यान, देखिए | Agriculture News Rajasthan Assembly: 74 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ सत्रावसान, जानें क्या है विवाद Sardarshahar By Elections | उपचुनाव की मतगणना कल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग | Hindi News Karauli: गरीब महिलाओं और बच्चों को यहां बनाया जा रहा आत्मनिर्भर, आप भी ले सकते हैं मदद Barmer: बाड़मेर शहर की हर दीवार कह रही है 'खम्मा-घणी', आप भी देखें वीडियो Nagaur: नागौर में यहां होता है मूकबधिर व विकलांग बच्चों का फ्री इलाज Sardarshahar By-election Result | आज मिलेगा सरदार शहर को नया सरदार, 8 बजे से शुरू होगी वोटो की गिनती स्टाफ की कमी के कारण मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बंद, जिसका खामियाजा भुगत रहे है किसान... Sardarshahar By-Election Result LIVE: कांग्रेस को मिली 10 हजार से ज्यादा की लीड, BJP फिर आई दूसरे स्थान पर अनोखा मंदिर: सांप के डसने पर मुंह से चूसकर निकाला जाता है जहर, हिंदू-मुस्लिम का भी कनेक्शन राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर बीजेपी ने झौंकी थी पूरी ताकत दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस यहां पहले से ही आश्वस्त नजर आ रही थी. जबकि बीजेपी इस सीट को कांग्रेस के कब्जे से छुड़ाने के लिए छटपटा रही है. इसलिए उसने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झौंकी. बीजेपी के लिए यह सीट इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि चूरू जिला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का गृह जिला भी है. बहरहाल मतगणना के दौरान जो रुझान आ रहे हैं उससे कांग्रेस खेमा उल्लासित है और बीजेपी कैम्प में मायूसी छाई हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly by election, BJP Congress, Churu news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 11:44 IST