पुलिस ने पेचकस से पकड़े 4 चोर चोरों की एक चूक पड़ गई भारी गजब है ये केस

Churu News : चूरू की सुजानगढ़ थाना पुलिस ने चार चोरों को एक पेचकस की मदद से धरदबोचा. ये चोर चोरी करने के दौरान वारदात स्थल पेचकस भूल गए थे. बस ही उनकी यह भूल उन पर भारी पड़ गई. जानें क्या है पूरी कहानी.

पुलिस ने पेचकस से पकड़े 4 चोर चोरों की एक चूक पड़ गई भारी गजब है ये केस
चूरू. चूरू जिले की सुजानगढ़ पुलिस ने पेचकस के सहारे चार चोरों को ढूंढ निकाला. चोरों ने चोरी की वारदात के दौरान अपना पेचकस मौके पर छोड़ दिया था. बस उनकी यही चूक उनको ले बैठी और वे पुलिस के धक्के चढ़ गए. पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में चोरी की ओर भी वारदातें खुल सकती हैं. पुलिस ने महज दो दिन में चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर किया है. उनसे चुराया गया सामान बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सुजानगढ़ थानाधिकारी धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि चोरी की यह घटना कस्बे के वार्ड नंबर 60 में हुई थी. पुलिस ने चोरी के मामले में आबिद, राशिद, रमजान और सोहिल गिरफ्तार किया है. चोरी का आरोपी आबिद मिस्त्री का काम करता है. कस्बे का सलीम नाम का शख्स विदेश रहता है. बीते दिनों उसके घर का कूलर खराब हो गया था. सलीम की पत्नी रुकसाना ने कूलर का पंखा खराब होने पर आबिद को ठीक रकने के लिए फोन किया था. उसके बाद 19 सितंबर को रुकसाना मावा गांव जा रही थी. उसी दौरान आबिद उसे रास्ते में मिला. उसने कहा कि मैं आपके घर पंखा ठीक करने जा रहा हूं. इस पर रुकसाना ने उसे बताया कि वह तीन दिन के लिए गांव जा रही है. 22 सितंबर के बाद आना. इस दौरान आबिद के पास एक पेचकस था. यह पेचकस रुकसाना ने देखा था. रुकसाना जब गांव से वापस लौटी थी घर बिखरा हुआ था. चोरों ने उसके घर से सोने चांदी के जेवर चुरा लिए थे. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका मुआयना किया तो वारदात स्थल पर पेचकस मिला. उस पेचकस को रुकसाना ने पहचान लिया. यह वही पेचकस था जो आबिद ने उस दिन हाथ में ले रखा था. पुलिस की पूछताछ में रुकसाना ने पेचकस की पूरी कहानी बताई उसके बाद रुकसाना ने पुलिस को पेचकस वाली बात पुलिस को बताई. इससे पुलिस को चोरों का सुराग लग गया. पुलिस ने दबिश देकर आबिद को दबोच लिया. बाद में उसके अन्य साथियों को भी पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. वहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस आरोपियों से चोरी के सामान को बरामद करने के प्रयास कर रही है. आरोपी नशे के आदी हैं. नशा करने के लिए वे चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 13:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed