दुनिया के वो 10 शानदार शहर जहां घूमने जाते हैं सबसे ज्यादा लोग
दुनिया के वो 10 शानदार शहर जहां घूमने जाते हैं सबसे ज्यादा लोग
World Tourism Day: आज दुनिया भर में वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया जा रहा है. यह हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक फायदों को बढ़ावा देना है. इस मौके पर जानते हैं कि दुनिया के वो दस शहर कौन से हैं, जहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. 2023 के आंकड़ों के अनुसार ये शहर हैं, इस्तांबुल (तुर्की), लंदन (ब्रिटेन), दुबई (संयुक्त अरब अमीरात), अंताल्या (तुर्की), पेरिस (फ्रांस), हांगकांग, बैंकॉक (थाईलैंड), न्यूयार्क (अमेरिका), कैनकन (मेक्सिको), मक्का और (सऊदी अरब). इस लिस्ट में इस्तांबुल पहले नंबर पर है, जहां हर साल दो करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आते हैं. जबकि मुस्लिमों के लिए पवित्र स्थान मक्का दसवें नंबर पर है. यहां हर साल एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक आते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन टॉप टेन शहरों में दो तुर्की के हैं.