सांवलिया सेठ के खजाने से निकला 17 करोड़ का कैश जानें कितना सोना-चांदी मिला
सांवलिया सेठ के खजाने से निकला 17 करोड़ का कैश जानें कितना सोना-चांदी मिला
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में स्थित सांवलिया सेठ के मंदिर में एक माह में 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश चढ़ाया आया है. इसके अलावा करीब डेढ़ किलाे से ज्यादा सोना और 17 किलो चांदी भी सांवलिया सेठ के खजाने में मिली है.
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी के भंडारे में इस बार एक महीने में 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश चढ़ावा आया है. इसके अलावा सोने-चांदी की ज्वेलरी अलग है. इनमें डेढ़ किलो से ज्यादा सोना और 17 किलो से चांदी शामिल है. बीते माह एक श्रद्धालु ने सांवलिया सेठ के भंडारे में सोने के 15 बिस्किट भी चढ़ाए हैं. प्रत्येक माह की अमावस्या से एक दिन पहले पर शुरू होने वाली सांवलिया सेठ के दानपात्र की गिनती मंगलवार को पूरी हो गई. मंदिर ट्रस्ट के दर्जनों पदाधिकारियों ने इस गिनती को पूरा किया.
चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ का दानपात्र प्रत्येक महीने की अमावस्या के एक दिन पहले खोला जाता है. उसके बाद उसकी गिनती शुरू की जाती है. अमावस्या के दिन गिनती का काम बंद रहता है. इस बार अमावस्या 6 जून को थी. उससे एक दिन पहले 5 जून को मंदिर का दानपात्र खोला गया. भगवान के भंडारे की पांच दिन तक चली गिनती में 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपये की राशि निकली. इनमें करीब 3 करोड़ रुपये ऑनलाइन चढ़ावे के रूप में आए हैं.
भक्तों ने डेढ़ किलो सोना और 68 किलो चांदी चढ़ाई
कैश के अलावा 1705 ग्राम सोना, 17 किलो से ज्यादा चांदी की ज्वेलरी और अन्य सामान मिला. इसमें एक भक्त की ओर से चढ़ाए गए सोने के 15 बिस्किट भी शामिल हैं. इनके अलावा 144 ग्राम सोना और 51 किलो चांदी भेंट कक्ष से मिली है. दान पात्र की गिनती पांच चरणों में पूरी की गई है. मंदिर में दानपात्र को साल में दस बार खोला जाता है. होली और दीवाली के समय की दानपात्र को दो-दो महीने से खोला जाता है.
पदाधिकारियों की निगरानी में होती है गिनती
मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल द्वितीय नंदकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत सहप्रभारी हरलाल गुर्जर और मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा के उपस्थिति में यह गणना पूरी की गई. सांवलिया सेठ के भंडारे में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का कैश और बड़ी मात्रा में सोना चांदी निकलता है.
Tags: Chittorgarh news, Hindu Temple, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 10:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed