स्वर्ग जैसा दिखता है इस मंदिर का कॉरिडोर ये है CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट

मां विंध्यवासिनी धाम का विकास काशी कॉरिडोर की तर्ज पर किया गया है. पहले मां के दरबार के आस-पास जगह नहीं होता था, जिससे नवरात्रि में परेशानी होती थी. भक्तों की समस्या को देखते हुए 331 करोड़ की लागत से विंध्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है

स्वर्ग जैसा दिखता है इस मंदिर का कॉरिडोर ये है CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: मशहूर मां विंध्यवासिनी धाम आने के लिए पहले संकरी गलियां हुआ करती थी. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. विंध्य कॉरिडोर बन जाने के बाद धाम दिव्य व भव्य नजर आता है. खासकर रात में विंध्य कॉरिडोर स्वर्ग की तरह दिखता है. दूधिया रोशनी में गुलाबी पत्थर भव्य नजर आते हैं. कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. मां विंध्यवासिनी धाम का विकास काशी कॉरिडोर की तर्ज पर किया गया है. पहले मां के दरबार के आस-पास जगह नहीं होता था, जिससे नवरात्रि में परेशानी होती थी. भक्तों की समस्या को देखते हुए 331 करोड़ की लागत से विंध्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है, जिसमें मां के धाम के चारों तरफ 50 फीट चौड़ा परिक्रमा पथ बनाया गया है. दो मंजिला परिक्रमा पथ बनाने में गुलाबी पत्थरों का प्रयोग किया गया है. इनमें 120 खंभे बनाएं गए हैं. गुलाबी पत्थर पर अद्भुत नक्काशी होने की वजह से रात में लाइट की रोशनी में यह दिव्य नजर आता है. कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो गया है. गलियों का हुआ कायाकल्प मां विंध्यवासिनी धाम को जोड़ने वाली चार प्रमुख गली पक्काघाट, थाना वाली गली, नई वीआईपी व पुरानी वीआईपी पर गेट बनाएं हैं. इन गलियों का 25 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया गया है. गलियों को चौड़ा करने के साथ गुलाबी पत्थर बिछाएं गए हैं. रात्रि में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसके लिए अत्याधुनिक एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया है. कॉरिडोर में पेयजल व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की गई है. पहले से बेहतर हुई सुविधा मिर्जापुर के रहने वाले भक्त विवेक तिवारी ने बताया कि पहले यहां आते थे तो घंटों तक लाइन में लगता पड़ता था, लेकिन अब दर्शन की सुविधाएं पहले से बेहतर हो गई है. बिना किसी परेशानी के बेहद सरल और सहज तरीके से दर्शन कर सकते हैं. कॉरिडोर बनने के बाद रात्रि में नजारा स्वर्ग के जैसा लगता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां के धाम की तश्वीर बदलने के लिए अद्भुत कार्य किए हैं. कॉरिडोर बनने के बाद खत्म हुई समस्या भटौली के रहने वाले रोहित यादव ने बताया कि 5 साल पहले मां के दरबार में दर्शन के लिए परेशान होना पड़ता था. कॉरिडोर बनने के बाद चारों तरफ से दर्शन कर सकते हैं. इससे पंडा की मनमानी भी कम हुई है और यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. रवि केशरवानी ने कहा कि भक्तों की सुविधा के लिए बना कॉरिडोर उनके काम आ रहा है. यहां पर कोई परेशानी नहीं हो रही है. आसानी से कुछ ही मिनटों में दर्शन हो जा रहे हैं. Tags: Hindu Temple, Local18FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 10:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed