राजस्थान के रेलवे ढांचे की होगी कायापलट बजट में मिले 9959 करोड़ रुपये
राजस्थान के रेलवे ढांचे की होगी कायापलट बजट में मिले 9959 करोड़ रुपये
Jaipur News : राजस्थान को इस बार बजट में रेलवे के विकास के लिए अब तक की सबसे बड़ी राशि आवंटित की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया राजस्थान को वर्ष 2024-25 के बजट में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये (9959 करोड़ रुपये) आवंटित किए गए हैं.
जयपुर. राजस्थान का रेलवे ढांचा और मजबूत होगा. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में राजस्थान पर धनवर्षा की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे राजस्थान के रेलवे के ढांचे की कायापलट करने में काफी मदद मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राजस्थान बहुत बड़ा प्रदेश है. यह सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. साल 2009-14 तक राजस्थान को औसत बजट मात्र 682 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष मिलता था. वर्ष 2024-25 के बजट में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये (9959 करोड़ रुपये) प्रदान किए गए हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बताया कि राजस्थान के लिए यह अभी तक का सर्वाधिक बजट आवंटन है. वैष्णव ने बताया कि राजस्थान में रेल कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं. राजस्थान राज्य में वर्तमान में 51,814 करोड़ रुपये कार्य प्रगति पर हैं. राजस्थान में स्थित 85 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके साथ ही बीते 10 बरसों में राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर 1475 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए हैं.
आरडीएसओ की ओर से कवच 4.0 वर्जन को अंतिम रूप दे दिया गया है
रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे पर कवच प्रणाली से संबंधित कार्यों को पूरा कर लिया गया है. आरडीएसओ की ओर से कवच 4.0 वर्जन को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब इस अत्यानुधिक कवच प्रणाली को विभिन्न रेलमार्गों पर लगाए जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उन्होने बताया कि कवच प्रणाली को स्थापित करने के लिए आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने, टावर लगाने, डेटा सेंटर स्थापित करने और आरएफआईडी डिवाइस लगाने जैसे कार्य किए जाते हैं. इसमें समय लगता है.
रेलवे 3000 किलोमीटर रेलमार्ग पर कवच प्रणाली लगा चुका है
भारतीय रेलवे लगभग 3000 किलोमीटर रेलमार्ग पर कवच प्रणाली लगा चुका है. अमृत भारत ट्रेन की चर्चा करते हुए रेलमंत्री ने बताया कि 50 ट्रेनें स्वीकृत की गई हैं. अमृत भारत ट्रेन सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर है. यह पूरी तरह से नॉन एसी ट्रेन है. इसमें 11 स्लीपर और 11 साधारण श्रेणी के डिब्बें होंगे. इसके अतिरिक्त लगभग 7 से 10 दिन में 1 वंदे भारत ट्रेन तैयार की जा रही है.
Tags: Jaipur news, Latest railway news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed