Chanasma Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां पिछले 15 वर्षों से भाजपा का कब्जा
Chanasma Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां पिछले 15 वर्षों से भाजपा का कब्जा
Chanasma Assembly Election Result 2022: चानस्मा विधानसभा सीट (Chanasma Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. पाटन जिले की इस सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. यह सीट भाजपा के दबदबे वाली मानी जाती है. पिछले 15 वर्षों से यह भाजपा के कब्जे में है.
हाइलाइट्सचानस्मा में कायम है भाजपा का वर्चस्वपिछले 15 वर्षों से यह भाजपा की सीटआप की उम्मीदवारी से कड़ा हुआ मुकाबला
Chanasma Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. पहले चरण में जहां 19 जिलों की 89 सीटों में मतदान हुए थे वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. पाटन (Patan) जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. पाटन के चानस्मा सीट (chanasma) पर मतदान दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने सिटिंग MLA दिलीप कुमार ठाकोर (Dilip Kumar Thakor), कांग्रेस (Congress) ने दिनेशभाई ठाकोर (Dinesh Thakor) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने विष्णुभाई पटेल (VishnuBhai Patel) को चुनावी मैदान पर उतारा है. यह एक सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
पिछले 15 वर्षों से बीजेपी का कब्जा
चानस्मा विधानसभा सीट पर 1 दशक से बीजेपी के विधायक हैं. 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा के दिलीपकुमार ठाकोर ने कांग्रेस के रघुभाई देसाई को 8,234 वोटों से हराकर दूसरी बार चुनाव जीते थे. तब भाजपा को यहां से 73,771 यानी 41.32 फीसदी वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के रघुभाई देसाई को 65,537 वोट मिले थे. इसके पहले 2007 में भी भाजपा के पटेल रजनीकांत सोमभाई इस सीट से जीते थे.
चानस्मा में कायम है भाजपा का दबदबा
पाटन लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. चानस्मा विधानसभा में भी 15 वर्षों से बीजेपी का दबदबा बना हुआ है. वोटरों की बात करें तो यहां कुल 2,92,322 मतदाता हैं. जिसमें 1,50,643 पुरुष वोटर, 1,41,678 महिला वोटर और 1 अन्य वोटर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:00 IST