Online Fraud: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशी लोगों से ऑनलाइन ठगी करते 16 गिरफ्तार

Chittorgarh News: कई कंपनियां जो ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करती हैं, वह अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अपना कॉल सेंटर संचालित करती हैं. ताकि ग्राहकों को परेशानी की स्थिति में मदद मिल सके. लेकिन कंपनियों के इसी तरीके को अब ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने अपनी ठगी का माध्यम बना लिया है.

Online Fraud: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशी लोगों से ऑनलाइन ठगी करते 16 गिरफ्तार
हाइलाइट्सऑनलाइन सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही ठगी के नए-नए तरीके भी ईजादकंपनी के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर विदेशियों को कॉल करके फंसाते थे सुभाष बैरागी. चित्तौड़गढ़. स्थानीय स्तर पर ठगी होने की स्थिति में पुलिस साइबर सेल (Cyber cell) की मदद से अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हो जाती है. लेकिन अब ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले लोग विदेशियों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में सामने आया है, जहां अमेजन कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर (Fake call center) चलाकर विदेश में रह रहे लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, जैसे-जैसे ऑनलाइन सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे ठगी के नए-नए तरीके भी ईजाद किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित होटल धनुष में ऐसा ही एक कारोबार संचालित किया जा रहा था. जिसमें ठग विदेश में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन ठगी का निशाना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें प्रारंभिक रूप से यहां नौकरी करने वाले लोग हैं, जो ठगी के षडयंत्र को अंजाम दे थे. आपके शहर से (चित्तौड़गढ़) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब चित्तौड़गढ़ जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर मंत्री Pratap Singh Khachriyawas का BJP पर बड़ा हमला, 'कटोरा लेकर वोट मांग रही BJP' |Janakrosh Rally Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Satish Poonia का Congress पर बड़ा निशाना, '2023 में कांग्रेस सत्ता से बाहर होगी' | Hindi News Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Rajasthan Super 100 | Top News Headlines | Aaj Ki Taaza Khabrein | Top Hindi News | Rajasthan News Faisla On the Spot | क्या हैं समस्याएं, कितनी है परेशानी? सुनिए छात्राओं की जुबानी | Hindi News Live Jhunjhunu News: बेकाबू रोडवेज़ बस ने तीन लोगों को कुचला, हादसें में महिला सहित दो की मौत ,एक घायल Bikaner में Toll Tax से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन, 'खेतों में काम करने के लिए देना पड़ रहा टैक्स' Rajsamand News | पुजारी हत्याकांड मामले में आक्रोश जारी, कड़ी सुरक्षा में पुजारी का अंतिम संस्कार राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब चित्तौड़गढ़ जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर राजस्थान: श्रीगंगानगर में मिले 40 हजार रुपये के जाली नोट, रंगीन प्रिंटर पर छापते थे 3 युवक ऑनलाइन आर्डर कैंसिल करने पर वसूली पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह लोग सॉफ्टवेयर के माध्यम से अमेजन कंपनी के कस्टमर केयर का अधिकारी या कार्मिक बनकर विदेश में रहने वाले लोगों को कॉल करते और उन्हें आर्डर कैंसिल करने, आर्डर करने पर उनसे ऑनलाइन पैसा मंगवाते थे. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं. इनका काम शाम 6 बजे से शुरू होता और सुबह 6 बजे तक चलता था. लगभग एक माह से ये लोग अपनी ठगी का कारोबार चित्तौड़गढ़ से चला रहे थे. सहायक उपनिरीक्षक जयेश पटेल को जानकारी मिलने पर दबिश दी गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस वहीं पुलिस ने कुछ मास्टरमाइंड लोगों को भी पहचानने की कोशिश की है, जिनकी जांच की जा रही है. थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने यहां काम करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इनके तार उदयपुर, दिल्ली और अन्य राज्यों से जुड़े हो सकते हैं. जिसका खुलासा पूरी जांच के बाद होगा. ऑनलाइन सेवाओं के दौर में पुलिस साइबर के क्षेत्र में मजबूत हो रही है, उधर अपराधी भी अब विदेश में बैठे लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने में लग गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chittorgarh news, Online fraud, Rajasthan news in hindi, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 18:18 IST