साली ने लड़कपन में जीजा से बढ़ाई प्यार की पींगे और जवानी में दूसरे से फिर

Bundi News : बूंदी की पोक्सो कोर्ट संख्या-2 ने पांच साल पुराने बहुचर्चित कमांडो अभिषेक शर्मा हत्याकांड में बड़ा फैसला सुनाते हुए उसकी साली श्यामा शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई है. श्यामा जब नाबालिग थी तो अपने जीजा अभिषेक के संग प्यार में डूबी थी. बाद में वह किसी दूसरे युवक से प्यार करने लग गई थी. पढ़ें पूरी कहानी.

साली ने लड़कपन में जीजा से बढ़ाई प्यार की पींगे और जवानी में दूसरे से फिर
हाइलाइट्स बूंदी पोक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला बहुचर्चित अभिषेक शर्मा हत्याकांड बूंदी. बूंदी की कोर्ट ने बहुचर्चित कांस्टेबल कमांडो अभिषेक शर्मा हत्याकांड को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने अभिषेक शर्मा की साली श्यामा शर्मा को हत्या दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा और 10, 8000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. श्यामा शर्मा जब नाबालिग थी तो वह अपने जीजा अभिषेक शर्मा से प्यार करती थी. बाद में जब उसने जवानी की दहलीज पर कदम रखा तो अभिषेक को छोड़कर नावेद नाम युवक से दिल लगा लिया. अभिषेक ने जब इस पर आपत्ति जताई तो श्यामा और उसके प्रेमी नावेद ने उसे मारकर जमीन में गाड़ दिया था. जानकारी के अनुसार यह हत्याकांड साल 2019 के अगस्त माह में हुआ था. सवाईमाधोपुर के बोली थाना इलाके में घटी इस वारदात में रिश्ते तार-तार हो गए थे. कांस्टेबल अभिषेक शर्मा का ससुराल सवाईमाधोपुर में जटवाड़ा में था. उसका अक्सर ससुराल जाना होता था. वहां उसका पास ही के गांव में रहने वाली और रिश्ते साली लगने वाली नाबालिग श्यामा से प्रेम प्रसंग चल पड़ा. कुछ समय बाद श्यामा का मन जीजा अभिषेक से उखड़ गया. जन्मदिन के बहाने बुलाकर उतार दिया मौत के घाट उसके बाद उसने नावेद से दिल लगा लिया. यह बात अभिषेक को पता चली तो उसे बुरा लगा. उसने श्यामा को टोकाटाकी की तो वह गुस्सा गई. उसने नावेद के साथ मिलकर अभिषेक को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. श्यामा ने 28 अगस्त 2019 को अपने जन्मदिन के बहाने अभिषेक को गांव बुला लिया. उस समय अभिषेक की बेटी अपने ननिहाल में थी. अभिषेक बेटी और प्रेमिका से मिलने के लिए बाइक से ससुराल गया था. मोबाइल की कॉल डिटेल से मिला पुलिस को सुराग उसके बाद श्यामा और उसका प्रेमी नावेद अभिषेक को बौंली इलाके में एक खंडरनुमा मकान में ले गए. वहां उसकी हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया. उसकी बाइक को पास ही स्थित कुएं डाल दी. बाद में वहां से फरार हो गए थे. इस मामले में अभिषेक शर्मा के परिजनों ने बूंदी कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. उसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अभिषेक शर्मा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई. पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ तो हुआ पूरा खुलासा बाद में उसके आधार पर जांच पड़ताल करते हुए वह श्यामा शर्मा तक पहुंची. उस समय श्यामा नाबालिग थी. उससे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसके प्रेमी नावेद का नाम सामने आया. फिर पुलिस ने श्यामा के प्रेमी नावेद पर शिकंजा कसा. दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अभिषेक का शव और उसकी बाइक बरामद कर ली. पुलिस ने नावेद को गिरफ्तार कर और श्यामा को निरुद्ध कर लिया. श्यामा की उम्र को लेकर विवाद हो गया था उस समय श्यामा की उम्र को लेकर लोचा हो गया. बर्थ सर्टिफिकेट में श्यामा बालिग थी और बोर्ड सर्टिफिकेट में नाबालिग. पुलिस ने बाद में बोर्ड सर्टिफिकेट के आधार पर उसे नाबालिग मानते हुए केस दर्ज किया. फिर जांच पड़ताल कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उसके खिलाफ पोक्सा कोर्ट संख्या-2 में चालान पेश कर दिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 35 गवाह और 105 साक्ष्य पेश किए गए. अब श्यामा बालिग हो चुकी है. कोर्ट ने श्यामा को उम्रकैद की सजा सुनाई है. श्यामा को गिरफ्तार कर जेल भेजा वहीं नावेद के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चालान पेश किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से नावेद और श्यामा दोनों जमानत पर रिहा हो गए थे. श्यामा गुरुवार को फैसले के दिन कोर्ट पहुंची. कोर्ट की ओर से उसे दोषी करार देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. नावेद को लेकर अभी तक फैसला आया नहीं है. उसकी अभी सुनवाई चल रही है. Tags: Big news, Crime News, Love Story, Murder case, POCSO case, POCSO court punishmentFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed