बीकानेर पुलिस ने तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर 11 करोड़ की हेरोइन और अफीम बरामद
बीकानेर पुलिस ने तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर 11 करोड़ की हेरोइन और अफीम बरामद
Bikaner News : बीकानेर पुलिस ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में फैले ड्रग्स माफिया के नेटवर्क पर तगड़ी चोट करते हुए तीन बड़ी कार्रवाइयां की है. पुलिस ने इन कार्रवाइयों में करीब 11 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन और लाखों रुपये की अफीम बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बीकानेर. बीकानेर पुलिस ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में ड्रग्स माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन कार्रवाई करते हुए करीब 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की हेरोइन बरामद की है. वहीं लगभग 12 से 13 लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद कर जब्त की है. बीकानेर पुलिस ने दो दिन में तीन अलग-अलग कार्रवाइयां कर ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ने का प्रयास किया है. इनमें हेरोइन से जुड़ी दोनों कार्रवाई खाजूवाला इलाके में की गई है. जबकि अफीम पकड़ने की कार्रवाई छतरगढ़ थाना इलाके में की गई है. इन कार्रवाइयों में पांच बड़े तस्करों को दबोचा गया है.
इन तीनों कार्रवाइयों में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन कार्रवाइयों को खाजूवाला और छतरगढ़ थाना पुलिस तथा एसपी तथा आईजी की स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार खाजूवाला खाजूवाला इलाके में रविवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 980 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है. इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 10BD निवासी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है.
दो तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त की
पुलिस ने यह कार्रवाई एक दिन पहले शनिवार को पकड़े गए तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर की है. पुलिस ने शनिवार को खाजूवाला थाना इलाके में ही बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. उन तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी. जब्त की गई इस हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये से ज्यादा थी. उसके बाद हेरोइन तस्करों से हुई पूछताछ में पुलिस को ड्रग्स माफिया से जुड़े और इनपुट मिले. उनके आधार पर पुलिस रविवार को 10BD गांव में दबिश देकर हेरोइन की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी है.
दो तस्करों से 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद
इन दोनों कार्रवाइयों के बीच टीमों ने शनिवार को छतरगढ़ इलाके के मोतीगढ़ करणी माता के मंदिर के पास एक कार को रुकवाकर तलाशी ली थी. उस कार से 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने कार को जब्त कर उसमें सवार आरोपी अशोक कुमार और राजू राम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी बाड़मेर के धोनीमन्ना के रहने वाले हैं. वे दोनों अनूपगढ़ में अफीम की सप्लाई देने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
Tags: Big crime, Crime News, Drugs mafiaFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 15:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed