फिल्मी स्टाइल में थाने के सामने बनाई REEL दरोगा जी का ठनक गया माथा फिर
फिल्मी स्टाइल में थाने के सामने बनाई REEL दरोगा जी का ठनक गया माथा फिर
Reel in Front on Instagram: रील बनाने के शौक के चक्कर में दो युवकों को बुरा परिणाम भुगतना पड़ा. उनकी रील तो सोशल मीडिया पर हिट हो गई लेकिन इसके चक्कर में दरोगा जी दोनों से नाराज हो गए. अब उनका रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों पर सरकारी डंडा जमकर चला.
Reel in Front on Instagram: आज कल लोगों में रील बनाने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. घर हो या दफ्तर, पार्क और या बस स्टाप या फिर मेट्रो ट्रेन, रील बनाने की सनक लोगों में इस कदर बढ़ गई है कि वो यह भी ध्यान नहीं रखते कि वो कब, कहां ओर किन हालातों में रील बना रहे हैं. हमारे सामने ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब रील बनाने के चक्कर में मशहूर इंफ्लूएंसर अपनी जान गंवा बैठे. तमिलनाडु का एक युवक रील बनाने के चक्कर में बेवजह कानूनी चक्करों में फंस गया. पुलिस स्टेशन के सामने रील बनाने उसे इस कदर भारी पड़ा कि घर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.
ये कहानी है तमिलनाडु के कोथुकुड्डी के रहने वाले 25 साल के इशाखिमुथु और उसके दोस्त नल्लामुथु (22) की. नयांबुथुर साउथ स्ट्रीट निवासी दोनों युवकों को रील बनाने का काफी ज्यादा शौक रहा है. दोनों ही पेशे से सफाई कर्मचारी हैं. दोनों बीती 13 नवंबर को को सफाई के काम के लिए नयाम्बुथुर पुलिस स्टेशन गए थे. काम खत्म करने के बाद उन्हें मजदूरी के पैसे तुरंत ही दे दिए गए. पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते वक्त दोनों के मन में एक रील बनाने की सूझी. जब वो पुलिस स्टेशन के गेट से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने अपने फोन से एक वीडियो बना लिया.
गेट से बाहर निकलते हुए वीडियो के साथ दोनों ने एक फिल्मी गाना बैकग्राउंड में चलाते हुए एक रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गई. इस बारे में जब नयाम्बुथुर पुलिस स्टेशन के दरोगा को लगा तो उनका माथा ठनक गया. उन्होंने तुरंत ही दोनों युवकों पकड़ा और पिटाई करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पुलिस स्टेशन के सामने खड़े न होने और बिना अनुमति के वीडियो न बनाने के आदेश पहले से जारी है. इन दोनों युवकों ने इस सरकारी आदेश का उल्लंघन किया है. इसी लिए उनपर यह एक्शन लिया गया है.
Tags: Tamil Nadu news, Viral videoFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed