कर्जदार से लेकर साहूकार तक5 साल में 3 गुना बढ़ी BJP प्रत्याशी की संपत्ति

BJP Rao Inderjeet Singh Property: राव इंद्रजीत सिंह ने अपने शपथपत्र में पत्नी के पास करीब 48 लाख रुपये की ज्वैलरी का होना बताया है. इसमें सोने-चांदी और हीरे के जेवरात शामिल हैं. हीरे की ज्वैलरी की कीमत 4,63,500 रुपये दर्शाई हैं.

कर्जदार से लेकर साहूकार तक5 साल में 3 गुना बढ़ी BJP प्रत्याशी की संपत्ति
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा (Gurugram Lok Sabha Seat) से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjeet Singh BJP) की संपत्ति पिछले पांच साल में 100 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर पहुंच गई है. पिछले पांच साल के दौरान ही इनकी संपति में तीन गुना इजाफा हुआ है. लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान राव इंद्रजीत सिंह की संपति (शपथ पत्र के अनुसार ) 42 करोड़ के लगभग थी. अब पांच साल में उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 121.71 करोड़ पहुंच गई है. राव इंद्रजीत ने सोमवार को गुरुग्राम लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र अनुसार, सालाना आय की बात की जाए तो राव इंद्रजीत सिंह की 2022-23 में उनकी आय 1,81,25,800 रुपये थी, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 1,53, 59,030 था. संपत्ति बढ़ने का कारण उनकी विरासत में मिली संपत्ति और बैंक की एफडी पर मिला ब्याज, पॉलिसी, शेयर और म्यूचुअल फंड को बताया गया है. राव इंद्रजीत के नाम हैं दो लग्जरी गाड़ियां 100 करोड़ से ज्यादा की संपति के मालिक राव इंद्रजीत के नाम पर दो लग्जरी गाड़ियां हैं. इनमें एक टयोटा इनोवा 2015 मॉडल है, जो काफी पुरानी हो चुकी है. शपथपत्र में इसकी कीमत 17,78,547 रुपये दर्शाई गई है. दूसरी गाड़ी 2019 मॉडल कैमरी है. इसकी कीमत 42,28,506 लाख रुपये दर्शाई गई है. परिवार के पास यही दो गाड़ियां हैं. पत्नी के पास कोई गाड़ी नहीं है. उपरोक्त दोनों ही गाड़ियों की कुल कीमत करीब 60 लाख है. राव इंद्रजीत सिंह ने अपने शपथपत्र में पत्नी के पास करीब 48 लाख रुपये की ज्वैलरी का होना बताया है. इसमें सोने-चांदी और हीरे के जेवरात शामिल हैं. हीरे की ज्वैलरी की कीमत 4,63,500 रुपये दर्शाई हैं. बीमा-पॉलिसी में निवेश: भाजपा प्रत्याशी और उनकी पत्नी के नाम पर कई बीमा पॉलिसी भी हैं. राव ने घोषित किया है कि उन्होंने अपनी विभिन्न बीमा पॉलिसी में 3.97 लाख रुपये का निवेश कर रखा है. जबकि पत्नी की बीमा पॉलिसी पर एक लाख रुपये का निवेश है. साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने शेयर और म्यूचुअल फंड में भी अपने और पत्नी के नाम पर लाखों रुपये का निवेश कर रखा है. राव इंद्रजीत सिंह ने 40.82 लाख रुपये शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखे हैं. जबकि उनकी पत्नी के नाम पर म्यूचल फंड में 40.82 लाख रुपये निवेश किए गए हैं. बैंक में जमा राशि राव इंद्रजीत के विभिन्न बैंकों के खातों में कुल 16.69 करोड़ रुपया जमा हैं. जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 2.32 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न बैंकों में जमा है. बैंकों में जमा इस रकम में दोनों की एफडी भी शामिल हैं. इसके अलावा, राव इंद्रजीत सिंह ने खुद भले ही 10 करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले रखा हो, लेकिन खुद ने भी करोडों रुपये की रकम विभिन्न कंपनियों, फर्म और ट्रस्ट आदि को लोन पर दे रखी है. HP Board 12th Class Results: हिमाचल में आर्ट्स स्ट्रीम में ऊना की बेटी ने किया टॉप, IAS अफसर बनना चाहती हैं अर्षिता शपथपत्र के अनुसार उन्होंने एक प्राइवेट रिजोर्ट को 1.77 करोड़ रुपया कर्ज दे रखा है. इसी प्रकार, छवि सिंगला नामक महिला को दिल्ली के एक फ्लैट के लिए ढाई करोड़ रुपये का लोन दे रखा है. इसके अलावा, उन्होंने शिवदत्त सोनी नामक व्यक्ति को नई दिल्ली स्थित फ्लैट के लिए 50 लाख रुपये का लोन दे रखा है. इसके साथ ही खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास स्थित एयर सीएनजी स्टेशन को उन्होंने करीब 65 लाख रुपये लोन पर दे रखे हैं. लोन की यह कुल रकम 5.42 करोड़ रुपये है. खुद भी ले रखा है दस करोड़ से ज्यादा का ऋण केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद रहे भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने जहां लोगों को पर्सनल लोन दे रखा है, वहीं उन्होंने बैंक से लोन ले भी रखा है. नामांकन के साथ जमा कराए शपथपत्र के अनुसार उन्होंने बैंक से 10,11,88,000 रुपये का लोन ले रखा है. यह भी जाने: चल संपत्ति: राव इंद्रजीत सिंह- 23,19,93,046 रुपये. पत्नी – 6,68,97,227 रुपये अचल संपत्ति: राव इंद्रजीत सिंह 7,46,41,875 रुपये बाजार मूल्य – कृषि भूमि, 2,20,58000 रुपये बाजार मूल्य – गैर कृषि भूमि 4,80,000,00 रुपये की कीमत के व्यावसायिक भवन. 20,39,000,00 रुपये की कीमत के  रिहायशी भवन. कुल मूल्य – 34,85,99,875 पांच साल में राव इंद्रजीत की आय  27,66,770 बढ़ी  है. पत्नी की आय बढ़ी 24,84,380 रुपये और 2,84,500 नकदी है.  . Tags: BJP, Gurugram news, Haryana Lok Sabha Constituencies Profile, Haryana News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Punjab haryana news liveFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 09:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed