करवा चौथ पर पति के नाम की लगाई थी मेहंदी उसी ने उतार दिया मौत के घाट
करवा चौथ पर पति के नाम की लगाई थी मेहंदी उसी ने उतार दिया मौत के घाट
Bikaner News : बीकानेर के छतरगढ़ में नहर किनारे मिले महिला के शव को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके पति ने की थी. बाद में शव वहां लाकर पटका गया था. जानें क्या है पूरा मामला.
बीकानेर. बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना इलाके में तीन दिन पहले नहर के किनारे मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी. बाद में लाश को ठिकाने लगाने में महिला की सास ने अपने बेटे का साथ दिया था. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और सास समेत तीन लोगों को डिटेन कर लिया है. महिला के हाथ पर करवा चौथ को लगाई गई मेहंदी में उसके पति का नाम लिखा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि तीन दिन पहले महिला का शव छतरगढ़ इलाके में आईजीएनपी नहर के RD600 के पास किनारे मिला था. महिला की शिनाख्त नक्षत्र कौर के रूप में हुई थी. उसने अनूपगढ़ के 1बीएसएम निवासी जगजीत सिंह के साथ लव मैरिज की थी. यह महिला की दूसरी शादी थी. लेकिन पारिवारिक कलक के चलते उसकी यह शादी भी सफल नहीं हो पाई. तनावपूर्ण संबंधों के चलते जगजीत सिंह ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है.
सीसीटीवी फुटेज ने उठाया वारदात से पर्दा
एएसपी ग्रामीण कैलाश सांधु ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसमें एक ट्रेक्टर दिखाई दे रहा है. उसी ट्रेक्टर से महिला के शव को यहां लाकर पटका गया था. खाजूवाला पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला की टीम ने इस मामले में जब पड़ताल की तो सामने आया कि महिला पंजाब की रहने वाली थी. उसकी हत्या कहीं और की गई थी. शव को बाद में यहां फेंका गया था.
महिला के हाथ पर मेहंदी से जे एस लिखा हुआ है
आरोपी जगजीत सिंह ने पत्नी का कत्ल करने के बाद अपनी मां और एक अन्य के सहयोग से उसकी लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया था. लेकिन वह उसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया. वे लोग संभवतया लाश को नहर में बहा देना चाहते थे. लेकिन हड़बड़ी में वह नहर के किनारे ही रह गई. पुलिस ने महिला के पति और उसकी सास समेत तीनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है. महिला के हाथ पर मेहंदी से जे एस लिखा हुआ है.
Tags: Bikaner news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 14:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed