केजरीवाल सरकार की आम आदमी पर चोट ऑटो से लेकर कार चलाने वालों तक के लिए शामत
केजरीवाल सरकार की आम आदमी पर चोट ऑटो से लेकर कार चलाने वालों तक के लिए शामत
Delhi Vehicle Pollution Test: दिल्ली में अब कार चलाना महंगा हो गया है. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 13 साल बाद ऐसा फैसला लिया है, जिससे ऑटो से लेकर कैब तक के किराये पर असर पड़ सकता है.
हाइलाइट्स दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन लंबे समय से कर रहा था मांग प्रदूषण जांच की लागत में पिछले कुछ समय में वृद्धि हुई है नौकरीपेशा लोगों के लिए कार चलाना अब महंगा होगा
नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार के एक फैसले से दिल्ली में कार और ऑटो चलाना महंगा हो गया है. सरकार ने 13 साल के बाद वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए लगने वलो शुल्क में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. लंबे समय से प्रदूषण जांच शुल्क की दर को बढ़ाने की मांग चल रही थी. अब जाकर दिल्ली सरकार ने इस बाबत बड़ा फैसला लिया है. सरकार के इस निर्णय से बाइक से लेकर ऑटो, कार, बस आदि पर इसका असर पड़ेगा. अब वाहनों की प्रदूषण जांच की दर को बढ़ा दिया गया है. सभी वाहनों से अब पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए ज्यादा पैसा वसूला जाएगा. दिल्ली सरकार के इस फैसले का व्यापक असर होने के आसार हैं.
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल, CNG या LPG दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए नई दर के हिसाब से अब 80 रुपए देने होंगे. पहले प्रदूषण जांच के लिए इन वाहनों से 60 रुपए वसूले जाते थे. पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी (बायोफ्यूल सहित) चार पहिया वाहनों और उससे ऊपर के वाहनों के लिए 110 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके लिए पहले 80 रुपए का भुगतान करना होता था. सरकार के इस फैसले से ऑटोरिक्शा और कैब के किराये पर असर पड़ सकता है.
दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार का एक और तोहफा, अंतिम चरण में है तैयारी, बस ट्रायल पूरा होने का इंतजार
डीजल वाहनों पर ज्यादा मार
वाहनों के प्रदूषण जांच की दर पर लिए गए फैसले से सबसे ज्यादा डीजल वाहनों के प्रभावित होने की संभावना है. डीजल चालित वाहनों की प्रदूषण जांच दर 140 रुपये निर्धारित की गई है. इससे पहले डीजल वाहनों को प्रदूषण जांच के लिए 100 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर पेट्रोल से ज्यादा डीजल और सीएनजी वाहन ही चलते हैं. ऐसे में डीजल वाहनों के प्रदूषण जांच की दर में बढ़ोतरी का असर नौकरीपेशा लोगों पर ज्यादा पड़ सकता है. खासकर कार ऑनर पर सरकार के इस फैसले का व्यापक असर पड़ने की संभावना है.
13 साल बाद लिया फैसला
वहनों के प्रदूषण जांच की दर को बढ़ाने के लिए लंबे समय से आवाज उठ रही थी. दिल्ली सरकार ने अब जाकर इस बाबत निर्णय लिया है. तकरीबन 13 साल बाद दिल्ली सरकार ने प्रदूषण जांच की दरों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले साल 2011 में दिल्ली सरकार ने प्रदूषण जांच की दरों में वृद्धि की थी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांगों के मद्देनज़र और प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए दरों में संशोधन करने का फैसला लिया है.
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi Government, Delhi newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed