हरियाणा में मौसमः आज भी भारी बारिश के आसार गर्मी से मिलेगी राहत
हरियाणा में मौसमः आज भी भारी बारिश के आसार गर्मी से मिलेगी राहत
Rain in Haryana: गुरुवार को रोहतक के किला मोहल्ला में बारिश के कारण एक मकान अचानक से धंस गया, जिसमें दो सगे भाई-बहन दब गए. आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला.
हाइलाइट्सयुमनानगर में भारी बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे.अंबाला में पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल पूरी तरह खोल कर रख दी है. मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है.
चंडीगढ़. हरियाणा में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. पहले ही दिन झमाझम बारिश हुई. हरियाणा के सभी जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. शुक्रवार को भी हरियाणा में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है. इससे पहले, गुरुवार को हरियाणा में जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भर गया. सड़कें लबालब होने से जाम की स्थिति बन गई. युमनानगर में भारी बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे.
अंबाला में पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल पूरी तरह खोल कर रख दी है. कुछ घंटे की बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. अंबाला कैंट का हाउसिंग बोर्ड, एकता विहार, महेश नगर जैसी कई कॉलोनियां पानी में डूब गई. अंबाला शहर के कपड़ा मार्केट, नदी मोहल्ला, प्रेम नगर में पानी से भर गया. नगर निगम ऑफिसर जरनेल सिंह का कहना है कि बरसात काफी तेज हुई है और लोगो कि उनके पास शिकायत भी आ रही है, इसीलिए उन्होंने जहाँ भी पानी भर गया है वहां पर उन्होंने पम्प लगवा दिए है. जल्दी ही पानी निकल जाएगा.
रोहतक में मकान धंसा
गुरुवार को रोहतक के किला मोहल्ला में बारिश के कारण एक मकान अचानक से धंस गया, जिसमें दो सगे भाई-बहन दब गए. आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला. बारिश के कारण सीवरेज पाइपलाइन ओवरफ्लो हो गई और पानी का प्रेशर बढ़ने से मकानों पर भी दबाव बढ़ने लगा और लीकेज शुरू हो गई है. मकान मालिक महिला मीणा का कहना है कि वह पहले भी इसके बारे में शिकायत दे चुकी है कि उसका घर जर्जर हालत में है और किसी भी वक्त गिर सकता है.
म़ॉनसून गर्मी से लाया राहत
गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून चंडीगढ़ तथा पंजाब एवं हरियाणा के कुछ हिस्सों में पहुंचा, जिससे कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 30 जून को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में दस्तक दी है. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई, जिसके बाद कुछ सड़कों पर कुछ देर के लिए जल जमाव हो गया. तेज बारिश के कारण कई राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि पंचकूला, कैथल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सोनीपत और यमुनानगर सहित हरियाणा के कुछ अन्य स्थानों पर भी भारी बारिश हुई. आज भी हरियाणा में बारिश के आसार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Chandigarh news, Extreme weather, Haryana weatherFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 07:53 IST