पुलिस के रेप केस दर्ज नहीं करने से हताश मां-बेटी ने किया सुसाइड मामले में एसआई सस्पेंड
पुलिस के रेप केस दर्ज नहीं करने से हताश मां-बेटी ने किया सुसाइड मामले में एसआई सस्पेंड
आंध्र प्रदेश के एलुरु में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज नहीं किया. इसके चलते मां-बेटी ने आत्महत्या कर जान दे दी. मामले में पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में पुलिस के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज न करने के चलते एक महिला और उसकी 17 साल की बेटी ने आत्महत्या कर ली. दरअसल 12 सितंबर को नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार किया गया था. इस मामले में उसकी मां ने पुलिस से यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करने की मांग की थी. पुलिस के केस दर्ज नहीं करने से हताश मां-बेटी ने 16 सितंबर को आत्महत्या का प्रयास किया. इलाज के दौरान 24 सितंबर की रात मां और 25 सितंबर की सुबह बेटी की मौत हो गई.
पुलिस ने ये बताया कारण
द न्यूज़ मिनट की खबर के मुताबिक मृतक मां-बेटी एलुरु के पेडावेगी की रहने वाली थीं. बीते 12 सितंबर को 17 साल की नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 13 सितंबर को घरवालों ने लड़की को ढूंढ निकाला. इसके बाद परिवार ने आरोप लगाया कि नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया है. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार करते हुए दावा किया कि लड़की और आरोपी के बीच सहमति से संबंध बने थे. हालांकि कानून के अनुसार मामले में लड़की नाबालिग थी इसलिए यह जरूरी है कि पुलिस तुरंत मामला दर्ज करे.
पुलिस के इनकार करने से हताश मां और बेटी ने 16 सितंबर को आत्महत्या का प्रयास किया. उन्हें इलाज के लिए एलुरु सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालात बिगड़ने पर उन्हें विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां शनिवार (24 सितंबर) की रात मां की मौत हो गई. बेटी की मौत रविवार (25 सितंबर) की सुबह हुई. इस मामले में उनके रिश्तेदारों और इलाके के लोगों ने पेडावेगी पुलिस स्टेशन में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.
मामले में सब इंस्पेक्टर निलंबित
उनकी मौत के बाद पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पेडावेगी थाने के सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण को लापरवाही और तत्काल मामला दर्ज नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एलुरु के एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि सत्यनारायण के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एसआई सत्यनारायण को अस्पताल ने आत्महत्या के प्रयास की सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने फिर भी मामला दर्ज नहीं किया. यह एसआई द्वारा लापरवाही और कर्तव्य के उल्लंघन का एक स्पष्ट मामला है. एसआई के पास चार मौके थे जब वह मामला दर्ज कर सकता था, लेकिन उसके बावजूद ऐसा नहीं किया गया. एसआई पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
तेलुगु देशम पार्टी ने की जांच की मांग
विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने मामले की पूर्ण जांच की मांग की है. पार्टी नेता चिंतामनेनी प्रभाकर ने कहा कि 17 वर्षीय लड़की को एक आदमी ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता के पिता ने आरोपी का नाम लेते हुए, पेडावेगी के एसआई को एक लिखित गुमशुदगी की शिकायत दी. हालांकि यहां पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए था. लेकिन पुलिस ने लापरवाही की. यह लापरवाही मां-बेटी की मौत का कारण बनी, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Andhra paradesh, Big crime, Girl raped, Suicide CaseFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 15:40 IST