20 सैकेंड मेंI दागता है 40 रॉकेट चीन-पाक को देगा माकूल जवाब
20 सैकेंड मेंI दागता है 40 रॉकेट चीन-पाक को देगा माकूल जवाब
INDIAN ROCKET FORCE: गॉड ऑफ वॉर के नाम से मश्हूर आर्टिलरी भारतीय सेना की बैक बोन है. भारतीय सेना के तोपखाने में मल्टी बैरल रॉकेट लॉंचर भी शामल है. दुनिया के कई देशों में अलग से रॉकेट फोर्स है. भारतीय सेना भी बड़ी तेजी से रॉकेट फोर्स की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है. करगिल की जंग के दौरान अगर भारतीय सेना के तोपखाने की तोप और रॉकेट लॉंचर ना होते हो जंग का परिणाम आने में देरी भी हो सकती थी. भारतीय सेना के तोपखाने ने ढाई लाख के करीब राउंड फायर किए. रॉकेट लॉंचर BM-21 ग्रैड और वॉर जोन में साधे टेस्ट किए गए पिनाका शामिल थे.उसी दौरान ही भारतीय सेना में पिनाका शामिल होनी शुरु हुई थी.