CM नीतीश पर सुशील मोदी का तंज कहा- जार्ज फर्नांडिस को अपमानित करने वाले विपक्ष को नहीं जोड़ पाएंगे

Bihar News: सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और वहां विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि जो आदमी अपनी पार्टी के नेताओं को जोड़ कर नहीं रख सका, वो देश भर की विपक्षी पार्टियों के नेताओं को क्या जोड़ेगा. उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जेडीयू के तीन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष- जार्ज फर्नाडिस, शरद यादव और आरसीपी सिंह को अपमानित कर पार्टी से निकाला है

CM नीतीश पर सुशील मोदी का तंज कहा- जार्ज फर्नांडिस को अपमानित करने वाले विपक्ष को नहीं जोड़ पाएंगे
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) के बीच सियासी घमासान थम नहीं रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे (Nitish Kumar Delhi Tour) और वहां विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि जो आदमी अपनी पार्टी (जेडीयू) के नेताओं को जोड़ कर नहीं रख सका, वो देश भर की विपक्षी पार्टियों के नेताओं को क्या जोड़ेगा. उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जेडीयू के तीन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष- जार्ज फर्नाडिस, शरद यादव और आरसीपी सिंह को अपमानित कर पार्टी से निकाला है. उनके बंगले खाली करवाये. जबकि ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा माफी मांग कर जेडीयू में वापस लौट आए. सुशील मोदी ने कहा कि जो अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को सम्मान देकर एकजुट नहीं रख सके, वो गुलदस्ता भेंट कर कितने विपक्षी नेताओं को जोड़ पाएंगे. उनका दिल्ली मिशन मात्र फोटो सेशन है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की संख्या और सक्रियता अचानक बढ़ गई है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा पर हैं, राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा और अरविंद केजरीवाल ने ‘मेक इंडिया नंबर वन’ यात्रा शुरू की है. इन सबकी मंजिल पीएम की कुर्सी होने के कारण यह आपस में मित्र नहीं, प्रतिद्वन्द्वी ही हो सकते हैं. बीजेपी सांसद ने सवाल खड़ा किया कि नीतीश कुमार के मिलने-जुलने से अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और वामदल क्या कांग्रेस के साथ जा सकते हैं? क्या सीपीएम कभी ममता बनर्जी का साथ दे सकती है? उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस और राहुल गांधी के पुरखों ने धार्मिक नफरत के आधार पर भारत का बंटवारा कराया और जम्मू-कश्मीर पर धारा 370 थोप कर उसे शेष भारत से अलग-थलग बनाये रखा, वो किस मुंह से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यात्रा दरअसल परिवार बचाओ यात्रा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Sushil ModiFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 23:01 IST