40 हजार दो 1 लाख रुपये लो असली नगदी के बदले नकली नोटों का कारोबार

Barmer News : बाड़मेर जिले से सटे बालोतरा जिले में पुलिस ने नकली नोटों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने यहां एक युवक को पकड़कर उससे करीब नौ रुपये की नकली नगदी बरामद की है. पुलिस इस मामले में पाकिस्तानी साजिश की संभावनाओं से भी इनकार नहीं कर रही है.

40 हजार दो 1 लाख रुपये लो असली नगदी के बदले नकली नोटों का कारोबार
बाड़मेर. बालोतरा जिला पुलिस ने नकली नोटों के काले कारोबार का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने यहां एक बाइक सवार को पकड़कर उससे करीब 9 लाख रुपये नकली नोट बरामद किए हैं. उसकी पास से बरामद की गई यह नगदी पांच-पांच सौ के नोटों के रूप में थी. आरोपी नकली नोटों की यह खेप गुजरात से सटे जालोर से लाता है. वह 40 हजार रुपये के बदले 1 लाख रुपये की नकली नोट बेचता है. पुलिस जाली नोटों का कारोबार करने वाली इस गैंग के पीछे पाकिस्तान एंगल को भी खंगाल रही है. उसका कहना है कि इसमें पाकिस्तान का भी खेल हो सकता है इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. दरअसल बाड़मेर से सटे बालोतरा जिले में रिफाइनरी के मद्देनजर जमीनों का बड़े स्तर पर कारोबार हो रहा है. इसके लिए आए दिन जमीनों के सौदे हो रहे हैं और करोड़ों रुपये का लेनदेन किया जा रहा है. नकली नोटों के कारोबारी इसी का फायदा उठाकर इन नोटों को चला रहे हैं. पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि यह खेल बड़े स्तर पर चल रहा है. इसकी पूरी जांच की जा रही है. जसोल थाना पुलिस और DST टीम की कार्रवाई बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदर कुंवरिया ने बताया कि बीते कुछ समय से इलाके में नकली नोटों को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद एक विशेष टीम का गठन कर इस क्राइम में शामिल लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए थे. उसके बाद जसोल थाना पुलिस और DST टीम को विशेष सूचना मिली कि भरत कुमार माली निवासी मालियों का बास पिछले कुछ समय से नकली नोटों के काले कारोबार में लिप्त है. उसके पास बड़ी मात्रा में नकली नोट मिल सकते हैं. 500-500 के 1795 नकली नोट मिले स्पेशल सेल ओर जसोल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को भरत के आने जाने के रास्ते पर नाकाबंदी करवाई. भरत मोटरसाइकिल पर सवार होकर उस रास्ते से निकला. पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी तलाश ली तो उसके पास करीब 9 लाख नकली रुपये मिले. भरत के पास 500-500 के 1795 नकली नोट पाए गए. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नकली नगदी और बाइक को जब्त कर लिया. आरोपी जालोर से लाता नकली नोट पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो वह सन्न रह गई. उसने पुलिस को बताया कि वह असली 40 हजार के बदले एक लाख रुपये की नकली नगदी बेचता है. वह खुद 25 हजार असली नगदी के बदले एक लाख के नकली नोट लेता है. वह इन नकली नोटों को जालोर से लेकर आता है. आरोपी जालोर में किस से नकली नोट लाता है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पाकिस्तान के एंगल को भी खंगाल रही पुलिस वहीं इस गैंग में और कौन-कौन शामिल है उसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस जाली नोट की इस पूरी गैंग के पीछे पाकिस्तान एंगल को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. आरोपी पिछले छह महीने से इस कारोबार में सक्रिय है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 223/ 2024 धारा 178,179,180 BNS दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Tags: Big crime, Big news, Crime News, Fake NotesFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 09:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed