ट्रंप की इस रणनीति से भारत को लग सकता है झटका! अभी से सतर्क हो गई सरकार
ट्रंप की इस रणनीति से भारत को लग सकता है झटका! अभी से सतर्क हो गई सरकार
India-America Trade : वैसे तो भारत के लिए अमेरिका सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, लेकिन ट्रंप के आने के बाद थोड़ी आशंका पैदा हो रही है. कुछ सूत्रों का कहना है कि अब दोनों देशों में व्यापार और गहरा हो जाएगा तो कुछ नीतियों से इस पर शंका भी पैदा हो रही है.