अलवर में शादियों के लिए विंटेज रोल्स-रॉयस कार बनी पहली पसंद

अलवर में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और अब दूल्हा-दुल्हन की रॉयल एंट्री के लिए पारंपरिक घोड़ी की जगह विंटेज रोल्स-रॉयस जैसी लग्जरी कार का चलन बढ़ गया है. किशनगढ़ बास के कार मालिक ने हिमाचल से लाकर इसे विशेष रॉयल लुक के साथ मॉडिफाई कराया है. सुनहरी बॉर्डर, व्हाइट-गोल्ड फिनिश और आकर्षक इंटीरियर इसे शादियों और प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट बनाते हैं. इस कार की बढ़ती मांग के चलते कई परिवार हफ्तों पहले बुकिंग कर रहे हैं, जिससे शादी का माहौल और भी शानदार और यादगार बन जाता है.

अलवर में शादियों के लिए विंटेज रोल्स-रॉयस कार बनी पहली पसंद