Love Story:बड़ौदा की महारानी को अंग्रेज अफसर से हुआ प्यारब्रिटेन का चढ़ा पारा
Love Story: ये लव स्टोरी 20वीं सदी की सबसे चर्चित रॉयल प्रेम कहानियों में थी. महारानी की नजदीकियां एक अंग्रेज अफसर से ऐसी हुईं कि ब्रितानी हुक्मरानों का पारा चढ़ गया. महाराजा को तलब किया गया. जब राजा ने महारानी पर कार्रवाई तो वो नाराज होकर कई सालों से लिए लंदन चली गईं.