डोक्लाम में चीन को फिर सबक सिखा देगी सेना लाइव फायरिंग में खूब साधे निशाने
डोक्लाम में चीन को फिर सबक सिखा देगी सेना लाइव फायरिंग में खूब साधे निशाने
ARMY EXERCISE : अभ्यास इस लेहाज से भी अहम है क्योंकि हाल ही में चीन ने डोकलाम के पास अपनी गतिविधियां बढ़ाई, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी उस इलाके में अपनी तैनाती को बढ़ाया था. सिलीगुड़ी कॉरिडोर से भारत की सीमा बांग्लादेश और नेपाल से लगती है. तिब्बत की चुंबी वैली भारत (सिक्किम) और भूटान के डोक्लाम का ट्राई जंक्शन इसके करीब है. जामफेरी रिज से तो से कॉरेडोर पर नजर रखना आसान है. अगर चीन ने कभी सिलीगुड़ी कॉरेडोर पर कोई दुस्साहस करने की कोशिश की तो सेना उसे माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है