क्या आपके चावल में हो चुके हैं कीड़े छुटकारा पाने के लिए करें ये 6 उपाय
Rice Weevils removal: जब मौसम बदलता है, खासकर बरसात या सर्दी के मौसम में, तो हम चावल, दाल और आटे में छोटे-छोटे कीड़े देखते हैं. ये कीड़े चावल को पूरी तरह खराब कर देते हैं. इससे उसका स्वाद और गंध पूरी तरह बदल जाती है.