RPSC ने ईओ-आरओ परीक्षा 2022 को किया निरस्त जमकर हुई थी नकल

Rajasthan Big News : आरपीएससी ने पिछले साल हुई ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा 2022 को निरस्त कर दिया है. यह परीक्षा 111 पदों के लिए हुई थी. इसमें 196483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में नकल के मामले सामने आने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया है. यह अब परीक्षा दुबारा होगी.

RPSC ने ईओ-आरओ परीक्षा 2022 को किया निरस्त जमकर हुई थी नकल
अशोक सिंह भाटी. अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर सामने आई है. आरपीएससी ने बीते साल आयोजित की गई राजस्व अधिकारी ग्रेड सैकेंड और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ स्वायत शासन विभाग (EO-RO Exam 2022) को निरस्त कर दिया है. इस परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आए थे. उसके बाद हाल ही में पेपर लीक केस की जांच कर ही एसओजी ने इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. नकल के तमाम पहलुओं को देखते हुए आयोग ने परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया है. इस परीक्षा में 196483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. Tags: Ajmer news, Rajasthan news, RpscFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed