कुएं के पास महिलाओं ने क्या देखा कि मचाने लगीं शोर लोगों ने सीधे लगा दिया फोन

Jamui news: मानसून के सीजन में कई बार हमें ऐसे-ऐसे प्राणी देखने को मिल जाते हैं जो सालो भर तो सामने नहीं आते, लेकिन बरसात होते ही वे बाहर निकल आते हैं. जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के एक गांव में जब महिलाएं एक कुएं के पास खड़ी थीं तो वहां कुछ ऐसा ही जीव दिखा जो दुर्लभ दर्शन होता है. इसको देख महिलाएं इतना डर गईं कि जोर-जोर से शोर मचाने लगीं.

कुएं के पास महिलाओं ने क्या देखा कि मचाने लगीं शोर लोगों ने सीधे लगा दिया फोन
हाइलाइट्स कुंए में साढ़े पांच फुट का इंडियन कोबरा देख दहशत में आ गए ग्रामीण. डेढ़ घंटे रेस्क्यू चला वन विभाग ने कोबरा को कुंए से निकाल जंगल में छोड़ा. जमुई. जिले के झाझा इलाके में वन विभाग की टीम ने एक इंडियन कोबरा सांप का रेस्क्यू कर कुंए से बाहर निकाला है. साढ़े पांच फुट का कोबरा सांप कुएं में गिर गया था. लोगों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम ने कोबरा सांप को कुएं से बाहर निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया. किसी कारण साढ़े पांच फुट का कोबरा 50 फीट गहरे कुंए में गिर गया था. मामला झाझा थाना क्षेत्र के छापा गांव का है, जहां शनिवार के दिन में 50 फीट गहरे कुंआ में एक कोबरा सांप देखे जाने के बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए. कुंए में कोबरा देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी के अनुसार, कुंआ से पानी भरने के दौरान गांव की महिलाओं की नजर कोबरा सांप पर पड़ी. जिसके बाद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के छापा गांव में इंडियन कोबरा मिलने से हड़कंप. महिलाओं के साथ ग्रामीणों को भय था कि कहीं कोबरा किसी को डस न ले, किसी की जान आफत में न आ जाए, क्योंकि उस कुंए से लोग सुबह शाम अपनी जरूरत के लिए पानी निकालते हैं. मौसम बरसात का है और इन दिनों सर्पदंश की घटना अधिक हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने कुंए में कोबरा होने की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर कुंए से बाहर निकाला. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किए गए कोबरा सांप को एक बड़े से डब्बे में बंद कर नागी डैम के समीप जंगल में छोड़ दिया. फोरेस्टर अनीश कुमार ने बताया की यह इंडियन कोबरा सांप है, जो लगभग 15 साल का है. सूचना के बाद सांप को रेस्क्यू कर गहरे कुंए से निकाला गया है. इंडियन कोबरा एक जहरीला सांप होता है. रेस्क्यू कर कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. Tags: Jamui news, Snake rescue operation, Snake VenomFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 19:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed