CBSE IB या IGCSE किस बोर्ड में करवाएं बच्चे का एडमिशन
CBSE vs IGCSE vs IB: भारत में 70 से ज्यादा एजुकेशन बोर्ड हैं. इनमें से ज्यादातर स्टेट बोर्ड हैं. फिर सीबीएसई यानी केंद्रीय बोर्ड और इंटरनेशनल बोर्ड भी हैं. स्कूल में एडमिशन के समय बेस्ट एजुकेशन बोर्ड चुन पाना आसान नहीं होता है. जानिए सीबीएसई, आईजीसीएसई और आईबी में अंतर.
