प्यार पर पहरा टाइट हुआ तो दोनों पहुंच गए भोले बाबा के दरबारअब चाहते हैं शांति

Jamui Love Affair: जमुई में शिक्षक की बेटी और ट्यूशन पढ़ने वाले ने देवघर मंदिर में शादी कर ली. इन्होंने बताया कि इनके प्यार पर पहरा लगाया और धमकियां दी जाने लगीं तो दोनों ने भागकर शादी कर ली. अब इस प्रेमी जोड़े ने जमुई पुलिस से सुरक्षा मांगी है. बता दें कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

प्यार पर पहरा टाइट हुआ तो दोनों पहुंच गए भोले बाबा के दरबारअब चाहते हैं शांति