Amraiwadi Election Result: थोड़ी देर में मतों की गिनती कांग्रेस और AAP रोक सकेंगे BJP का रथ देखें लाइव अपडेट

Amraiwadi Election Result: अहमदाबाद जिले की अमराईवाड़ी विधानसभा सीट के परिणाम कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. यहां प्रथम चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग कराई गई थी. 2017 में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2019 में उपचुनाव में भी भाजपा ने यहां जीत हासिल की और इस बार चुनावी लड़ाई में 17 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Amraiwadi Election Result: थोड़ी देर में मतों की गिनती कांग्रेस और AAP रोक सकेंगे BJP का रथ देखें लाइव अपडेट
Amraiwadi Assembly Election Result 2022 Live Update: अहमदाबाद जिले में आने वाली अमराईवाड़ी विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में वोटों की गिनती का काम शुरू हो जाएगी. यहां 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं. भाजपा ने 2017 में जीते डॉ. हसमुख पटेल (DR. HASMUKH PATEL) को एक बार फिर चुनाव लड़ाया है. वहीं कांग्रेस ने धर्मेन्द्रभाई शांतिलाल पटेल (धमभाई) (DHARMENDRABHAI SHANTILAL PATEL ‘DHAMBHAI’) और आम आदमी पार्टी ने विनय नंदलाल गुप्ता (VINAY NANDLAL GUPTA) को चुनाव लड़ाया. यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. अमराईवाड़ी साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार हसमुखभाई पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद सिंह चौहान को यहां से हराया था. इसके बाद उपचुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली. 2017 में भारी अंतर से हारी थी कांग्रेस भाजपा के हसमुख पटेल ने कांग्रेस के अरविंद चौहान को 49,732 मतों के अंतर से हराया था. बीजेपी के पटेल को कुल 105,694 मत पड़े थे, जबकि कांग्रेस के अरविंद सिंह चौहान को दूसरे स्थान पर 55,962 वोट हासिल हुए थे. 2019 में उपचुनाव में भी जीती बीजेपी 2019 में परेश रावल ने लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने से मना किया तो बीजेपी ने हसमुखभाई पटेल को लोकसभा चुनाव में अहमदाबाद पूर्व सीट से मैदान में उतार दिया था. हसमुखभाई पटेल के सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने अमराईवाड़ी सीट से इस्तीफा दे दिया था. 2019 में यहां उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जगदीश पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र पटेल को हराकर जीत हासिल की थी. 2.96 लाख मतदाता करते हैं हार जीत का फैसला अमराईवाड़ी विधानसभा सीट पर वोटरों की सं,या 2,96,475 है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,57,440 है जबकि महिला मतदाता 1,39,026 हैं. इस सीट पर 9 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:27 IST