अमित शाह ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों कहा- विपक्ष ने अर्थव्यवस्था को पहुंचाया नुकसान मोदी 5वें नंबर पर लाए

National Issue: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में देश की अर्थव्यस्था की बात की. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. कांग्रेस ने इसे नुकसान पहुंचाया और ये 12वें नंबर पर पहुंच गई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे 5वें नंबर पर ले आए हैं. आज विश्व भारत के बगैर कोई फैसला करने में सक्षम नहीं है.

अमित शाह ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों कहा- विपक्ष ने अर्थव्यवस्था को पहुंचाया नुकसान मोदी 5वें नंबर पर लाए
हाइलाइट्सकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशानाकहा- विपक्ष ने पहुंचाया अर्थव्यवस्था को नुकसानपीएम मोदी अर्थव्यवस्था को 5वें नंबर पर लेकर आए अहमदाबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के समय भारत विश्व में 11वें स्थान पर था. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद इसे 5वें स्थान पर लाए. कांग्रेस 11वें से 12वें स्थान पर लाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ऐसी स्थिति में लाए, जहां भारत की बात सुने बिना कोई बड़ा फैसला नहीं हो सकता. उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने हेतु पीएम नरेंद्र मोदी एक होलिस्टिक अप्रोच से काम कर रहे हैं. उन्होंने ईएसआईसी स्कीम को और उपयोगी बनाकर देशभर के श्रमिकों को सामजिक सुरक्षा दी है. साणंद में 350 बेड के ईएसआईसी अस्पताल का शिलान्यास किया. इससे 12 लाख श्रमिकों व क्षेत्रवासियों को लाभ होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 18:21 IST