क्या 2 दिन बाद करवट लेगी महाराष्ट्र की राजनीति राखी मिटा देगी दूरी
क्या 2 दिन बाद करवट लेगी महाराष्ट्र की राजनीति राखी मिटा देगी दूरी
Supriya Sule News: सुप्रिया सुले ने राज्य की लाडली बहना योजना पर कहा कि आप 1500 रुपये देकर पब्लिक से नहीं जुड़ सकते. उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह व्यापार और रिश्ते में अंतर नहीं समझते. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना का श्रेय जनता को जाता है.
पुणे. पिछले तीन-चार दिनों से पूरे महाराष्ट्र में राज्य में लाडली बहना योजना पर सुप्रिया सुले बनाम अजित पवार देखने को मिल रहा है. विपक्ष ने लाडली बहना योजना को लेकर सरकार को घेरा है. तो सुप्रिया सुले ने अफसोस जताते हुए कहा है कि उनके भाई को उनकी बहन के रिश्ते के बारे में नहीं पता था. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है. सांसद सुप्रिया सुले ने न्यूज 18 लोकमत ने जब उनसे अजित पवार को राखी बांधने का सवाल पूछा तो जानें उन्होंने क्या जवाब दिया. इतना ही नहीं सुप्रिया सुले ने विभिन्न विषयों पर भी अपनी राय रखी. अजित पवार को लेकर सुप्रिया ने कहा कि धमकाने में कोई मजा नहीं है. अगर उन्होंने यह मांगा होता तो हम दे देते.
सुप्रिया सुले से जब पूछा गया कि रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है. क्या इस बंटवारे के बाद इस साल सुप्रिया सुले अजित पवार को राखी बांधेंगी? ऐसा सवाल कई लोगों के मन में भी आया है. तो उन्होंने कहा कि हमारे बीच डेढ़ साल से कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि हमने किसी भी बारे में बात नहीं की. हालांकि उन्होंने इशारा में तो बता दिया लेकिन इस सवाल का कोई साफ-साफ जवाब नहीं दिया.
1500 रुपये देकर पब्लिक से जुड़ नहीं सकते
सुप्रिया सुले ने राज्य की लाडली बहना योजना पर कहा कि आप 1500 रुपये देकर पब्लिक से नहीं जुड़ सकते. उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह व्यापार और रिश्ते में अंतर नहीं समझते. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना का श्रेय जनता को जाता है. सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया, क्योंकि उन्होंने ही हमें लोकसभा में ज्यादा सीटें दीं. हालांकि, लोगों को धमकी दी जा रही है कि अगर वोट नहीं दिया तो लिस्ट से नाम हटा देंगे.
संबंध और कारोबार में गलती कर रहे
सुप्रिया ने आगे कहा कि भाई-बहन के रिश्ते में अपमान से मैं दुखी हूं. उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ कहते हैं, एक बहन चली गई तो क्या हुआ? हालांकि, यह रिश्ता प्यार का है. सुप्रिया ने आगे कहा कि इसे 1500 रुपये से जोड़ा नहीं जा सकता है. यह सरकार संबंध और कारोबार में गलतियां कर रही है. उन्होंने कहा कि पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता.
जब सुप्रिया से पूछा गया कि क्या आप व्यक्तिगत अनुभव से बोल रही हैं? तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई अनुभव नहीं है. अगर कोई मुझसे कुछ मांगता है तो मुझे उसे देने में कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने अजीत पवार के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर मुझसे पूछा गया होता तो मैं खुशी-खुशी दे देती. कोई भाई मांगता तो प्रेम से दे देती.
पार्टी की कमान उनके हाथ में थी. अध्यक्ष पद को लेकर भी फैसला होना था. हालांकि, उन्होंने पहले ही निर्णय ले लिया.
Tags: Ajit Pawar, Maharastra news, Supriya suleFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed