प्राइवेट बिल्डर पर नहीं भरोसा तो इस सरकारी एजेंसी से लीजिए फ्लैट कीमत भी कम

एनबीसीसी (NBCC) इस साल दिवाली से ठीक पहले नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है. 2BHK, 3BHK और 4BHK फ्लैट्स की कीमत क्या रहेगी और इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी? जानिए सबकुछ

प्राइवेट बिल्डर पर नहीं भरोसा तो इस सरकारी एजेंसी से लीजिए फ्लैट कीमत भी कम
Property in Noida : सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (NBCC) नोएडा, नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. एनबीसीसी के चेयरमैन के पी महादेवस्वामी ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहा है कि दिवाली से ठीक पहले एनबीसीसी नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली प्रोजेक्ट के खाली पड़े जमीनों पर तकरीबन 8000 फ्लैट की हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी. यह प्रोजेक्ट प्राइवेट बिल्डर्स की तुलना में काफी सस्ती और लग्जरियस भी होंगे. आपको बता दें कि साल 2010 से ही ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में आम्रपाली के पांच प्रोजेक्ट के हजारों होम बायर्स फ्लैट के आस में बैठे थे. साल 2025 के शुरुआत में आम्रपाली के पुराने प्रोजेक्ट्स पूरे हो जाएंगे. लेकिन, इन फ्लैट्स के बनने के बाद भी आम्रपाली के कई एकड़ खाली जमीन बच जाएंगे. इस खाली पड़े जमीन पर अब एनबीसीसी दिवाली से ठीक पहले एक हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है. Exclusive: धरती के स्वर्ग में खरीदें घर, प्लॉट और फ्लैट के रेट जारी, कीमत नोएडा वाले फ्लैट से कम, स्पेस ज्यादा आपको बता दें कि इस साल फरवरी में आम्रपाली प्रोजेक्ट के कोर्ट रिसीवर और देश के अटार्नी जनरल आर वेंकटरामनी के उपस्थिति में एनबीसीसी ने आम्रपाली के खाली पड़े जमीन पर 10,000 फ्लैट बनाने का ऐलान किया था. लेकिन, एनबीसीसी के चैयरमैन के पी महादेवस्वामी ने अब कहा है कि अब 10 हजार की जगह हमलोग 8000 के आस-पास फ्लैट ही बनाएंगे. यह प्रोजेक्ट दिवाली से ठीक पहले यानी सितंबर के आखिर में या अक्टूबर के शुरुआत में लॉन्च कर दी जाएगी. पहले हमलोग जून महीने में इस प्रोजेक्ट को लॉन्च कर रहे थे, लेकिन अब दिवाली में करेंगे. इस प्रोजेक्ट में 2बीएचके, 3बीएचके और 4बीएच के प्लैट्स बनाए जाएंगे, जिसकी बुकिंग दिवाली से शुरू हो जाएगी. 2 से 3 साल के अंदर यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएंगे.’ दिवाली से ठीक लॉन्च होगा यह स्कीम ये परियोजनाएं 305.59 एकड़ के कुल भूखंड क्षेत्र में फैली हुई हैं, जिसमें 75.24 एकड़ खाली भूखंड क्षेत्र अब विकास के लिए निर्धारित किया गया है. एफएआर विकास 1.6 करोड़ के करीब तय किया गया है. ये प्लैट्स 4BHK, 3BHK और 2BHK के होंगे. हर फ्लोर की संख्या अलग-अलग होगी. इन फ्लैट्स की कीमत तकरीबन 50 लाख से सवा करोड़ तक होंगे.इस प्रोजेक्ट में बैंक लोन किश्त भी बायर्स की सुविधा के अनुसार दी जाएगी. हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि फ्लैट्स की कीमत कितनी होगी. ऐसे में अगर आपको नोएडा एक्सटेंशन या ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट बिल्डर्स पर भरोसा नहीं है तो आप अगले दो महीने का इंतजार कर एनबीसीसी के लॉन्च होने वाले हाउसिंग प्रोजक्ट में अपना मकान बुक करा सकते हैं. एनबीसीसी के 8000 ये नए फ्लैट्स आम्रपाली के सेंचुरियन पार्क,  जीएच-05, सेक्टर टेक जोन-IV, (ग्रेटर नोएडा), गोल्फ होम्स (जीएच-02, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा), लीजर पार्क (जीएच) शामिल है. वहीं टेक जोन- IV, ग्रेटर नोएडा, लीजर वैली (जीएच-02, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा) और ड्रीम वैली (जीएच-09, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा में बनेंगे. Tags: Greater noida news, Noida news, Own flatFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed