मिलिए इस अनोखी मां से जिन्होंने बेटी के लिए बनाई 30 लाख किताबों से लाइब्रेरी

Mothers Day 2024: मां आखिर मां होती है. हर मां का सपना होता है, कि उसके बच्चे एक दिन फलक पर जा बैठे. 12 मई को इंटरनेशनल मदर्स डे मनाया जाता है. इस अवसर पर हम आपके लिए एक ऐसी मां की कहानी लेकर आए है, जिन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के डिजिटल लाइब्रेरी बनाई.

मिलिए इस अनोखी मां से जिन्होंने बेटी के लिए बनाई 30 लाख किताबों से लाइब्रेरी
सुमित राजपूत/नोएडा: ‘मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, तुम्हारे पास क्या है…. मेरे पास मां है…’ फिल्म दीवार का यह डायलॉग बहुत कुछ बयां करता है. मां के जज्बे को सलाम करने के लिए ही 12 मई के दिन मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक मां की शानदार कहानी. उन्होंने अपनी बेटी के लिए 1-2 नहीं, बल्कि 30 लाख से ज्यादा बुक्स को इखट्टा कर डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की है. बेटी के लिए मां ने बनाई डिजिटल लाइब्रेरी अरुंधति चटर्जी का कहना है एक साथ बहुत सारी किताबें नहीं रखी जा सकती. इसी को देखते हुए उन्होंने खास इनिशिएटिव लिया. उनकी बेटी फिलहाल बीसीए कर रही है. अरुंधति की लाडली यूपीएससी (UPSC) क्रैक करना चाहती हैं. अगर कोई छात्र पढ़ना चाहता है तो वो फ्री ऑफ कॉस्ट www.resourcehead.com वेबसाइट पर जाकर उनकी डिजिटल लाइब्रेरी का फायदा उठा सकता है. कैसे आया आइडिया? अपनी बेटी के कंपटीटिव एग्जाम के लिए दुनियाभर की करीब 30 लाख से ज्यादा बुक्स लेकर एक जगह इकट्ठा करके डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का आइडिया अरुंधति चटर्जी को कोविड के दौरान आया. जब बहुत कुछ ऑनलाइन चल रहा था. तब उन्होंने सोचा हम ऐसे तो इतनी सारी किताब अपने घर पर नहीं रख सकते. लेकिन डिजिटली सोर्स ऑफ स्टडी तैयार किया जा सकता है. सीनियर लाइब्रेरियन हैं अरुंधति चटर्जी अरुंधति चटर्जी एक ऐसी मां है, जिन्होंने अपनी बेटी को उसकी मंजिल पाने और उसके सपने साकार करवाने के लिए दुनियाभर से खोज-खोज कर इन बुक्स को एक वेबसाइट बनाकर अपलोड किया है. पेशे से वो एक सीनियर लाइब्रेरियन रही हैं. करीब 22 सालों का लाइब्रेरी में उनका अनुभव है. फिलहाल उन्होंने नौकरी छोड़ दी है और वो अपनी बेटी देवाश्री की पढ़ाई पर अटेंशन दे रही हैं. अरुंधति की जर्नी हम सभी को मोटीवेट करती है कि हम अपनी मां के पास जाएं और उन्हें प्यारी सी मुस्कान के साथ शुक्रिया कहें. Tags: Local18, Mothers Day Special, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 18:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed