शारदा और घाघरा नदियों के उफान से 60 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में
शारदा और घाघरा नदियों के उफान से 60 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में
बारिश और बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से उफनाई शारदा, मोहाना और घाघरा नदियों का पानी पलिया, बिजुआ, तिकुनिया और धौरहरा इलाके के 60 से अधिक गांवों में घुस गया है।कई गांवों में लोग छतों पर डेरा जमाए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ी पर पन्नी तानकर गुजारा कर रहे हैं। शारदा नदी का पानी पलिया नगर में प्रवेश कर गया है।
लखीमपुर खीरी: लगातार हो रही बारिश और बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण शारदा, मोहाना और घाघरा नदियां उफान पर हैं. इस बाढ़ ने पलिया, बिजुआ, तिकुनिया और धौरहरा क्षेत्रों के 60 से अधिक गांवों को प्रभावित किया है. कई गांवों में ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है, जिससे लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. गांव की सड़कों पर नाव ही एकमात्र साधन बन गई है, जिससे लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
प्रभावित गांव
शारदा नदी के किनारे बसे दीपनगर, रघुनगर, गंगानगर, रननगर, इंदर नगर, टांडा, रघुनंदन पुरवा, जनकपुर, कौड़ियाला, बाबापुरवा, जसनगर और नया पिंड गांव के लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. भीरा-पलिया स्टेट हाईवे को बाढ़ के कारण बंद करना पड़ा है, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है.
गोला तहसील में बाढ़ का कहर
शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से गोला तहसील के जंगल नंबर सात, ग्राम पंचायत शाहपुर के मजरे कुंअरपुर, बझेड़ा, रेवतीपुरवा, रमेश्वरापुर, रैनागंज, रामनगर, चंदपुरा, रड़ाबाजार, बेलहा सिकटिहा, करसौर, हजूरपुरवा, बेंचेपुरवा, रुरासुल्तानपुर, पूजागांव आषाढ़ी, मुड़िया पूजागांव, जौहरा, गुजारा, सिंघिया और मेंहदी गांवों के घरों में पानी भर गया है. इन गांवों के लोग ऊंचे स्थानों पर जीवन व्यतीत कर रहे हैं. प्रशासन ने प्रभावित लोगों को लंच पैकेट्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.
निघासन तहसील क्षेत्र में तबाही
निघासन तहसील क्षेत्र में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से रणनगर, गंगानगर, बनवीरपुर, जनकपुर, नयापिंड, जसनगर ग्रंट नंबर 12 और अन्य गांवों में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस बाढ़ ने तराई क्षेत्र के अधिकांश किसानों की धान की फसल को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Tags: Local18, UP floodsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 11:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed